🚔🚨// बालाघाट पुलिस//🚨🚔
पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देशन में पुलिस लाइन के बल तथा थानों के समस्त बल को बलवा ड्रिल का कराया अभ्यास*।
अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक विजय डावर ,नगर पुलिस अधीक्षक ओर थानों के बल के साथ पुलिस लाइन बालाघाट में बलवा ड्रिल सामग्री का किया निरीक्षण उसके बाद बल्वा ड्रिल की रिहर्सल की गई
🔹 *सभी राजपत्रित अधिकारियों की गाड़ियों में भी बलवा ड्रिल सामग्री का किया निरीक्षण*।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन में आज दिनांक 24/04/22 को पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन में बालाघाट शहर के नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों व रक्षित निरीक्षक बालाघाट के द्वारा पुलिस लाइन के बल व विभिन्न थानों के बल को बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया ,जिसमें –
पुलिस बल को बलवा ड्रिल के लिए अलग-अलग टीम (1.अश्रु गैस पार्टी 2.लाठी पार्टी 3.राइफल पार्टी 4.रिज़र्व पार्टी) बनाई गई, एवं बलवा ड्रिल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया , जिसमें कि होने वाली क़ानून व्यवस्था में किस तरह काम करना चाहिए का अभ्यास किया गया तथा कार्यवाही के समय क्या क्या सावधानी रखना है निर्देशित किया गया।
🔅 *समस्त राजपत्रित वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण किया गया*।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक/थानों के वाहनो में बलवा ड्रिल सामग्री को चेक किया गया*।
आदेशानुसार
पुलिस अधीक्षक बालाघाट