*‼️अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल थाना खैराबाद सीतापुर में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन‼️*
अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित द्वारा यातायात माह नवंबर-2022 के जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.11.2022 को जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल थाना खैराबाद सीतापुर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । विद्यालय के डायरेक्टर श्री सूर्यांश सहगल एवम चेयरमैन श्री मोनू सहगल ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अभिनंदन गीत से मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित का स्वागत किया, विशेष अतिथि के रूप में एआरटीओ प्रशासन श्रीमती माला बाजपेई, यातायात प्रभारी श्री फरीद अहमद उपस्थित रहे, स्कूल में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित व अन्य अतिथिगण द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा यातायात से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अंत में अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” व समस्त अतिथिगण एवम् अध्यापको सहित सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।