चोरी के मामले में दो वर्ष से फरार आरोपी को गुजरात से ला रही थी पुलिस
दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना की केरवना चौकी अंतर्गत दो वर्ष पूर्व हुए एक चोरी की घटना के फरार आरोपी को गुजरात से लाए जाने के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागने के प्रयास में मौत हो गई। घटना के बाद जहां मामले की जांच शुरु की गई है, वहीं प्रारंभिक कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेरी में वर्ष 2021 में हुई एक जैन मंदिर में चोरी के मामले में नरेन्द्र पुत्र नत्थू लोधी 27 वर्ष निवासी गूगरा कला थाना बटियागढ़ आरोपी था और वह घटना के बाद फरार हो गया था जिसके चलते उस पर 3 हजार रूपए के इनाम की घोषणा भी की गई थी । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी भागकर गुजरात के सूरत चला गया है और वहां पर पीओपी का कार्य करने लगा है। सूचना पर थाना पुलिस की ओर से चौकी प्रभारी योगेन्द्र रैकवार व दो पुलिस कर्मी गुजरात के लिए रवाना हुई और सूरत पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिर तार कर लिया गया।
होटल से किया भागने का प्रयास
विधिवत गिर तारी के बाद जब आरोपी को बापस लाने के दौरान रात हो जाने व आरोपी को फ्रेस होने के लिए पुलिस आरोपी के साथ एक होटल का रूम लेकर रूक गई। रात में वहां रूकने के बाद सुबह जब आरोपी फ्रेस होकर बाथरूम से निकला तो उसके द्वारा अचानक भागने का प्रयास किया और इस दौरान वह होटल रूम की खिड़की से नीचे कूंद गया और नीचे गिरते हुए वह ग्रिल से जा टकराया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपी को तत्काल ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर उनके द्वारा इसकी जानकारी मृतक के परिवारजनों को दी और आवश्यक कार्यवाही उपरांत शव को ग्राम गूगरा कला लाया गया जहां पथरिया एसडीएम भव्या त्रिपाठी, एसडीओपी बीरेंद्र बहादुर सिंह, तहसीलदार विजय साहु, बटियागढ़ थाना प्रभारी सोनाली जैन, एसआई पीडी दुबे सहित पुलिस अमले की उपस्थिति के बीच परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
शुरू होगी जांच
घटना के बाद जहां मामले में लापरवाही देखते हुए पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं मृतक के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्हें मौत का जि मेदार बता रहे है। इन सब स्थितियों को देख मामले की न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए गए है। चूंकि आरोपी की मौत गुजरात में हुई है तो इस संबंध में जांच गुजरात पुलिस द्वारा की जाएगी और गुजरात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।