HomeMost Popularपुलिस उप महानिरक्षक ने सभी पुलिस आधिक्षको की ली वैठक

पुलिस उप महानिरक्षक ने सभी पुलिस आधिक्षको की ली वैठक

*जनपद सीतापुर*
*मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक तथा किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम का दिया गया प्रशिक्षण*
*दिनांकः-30.04.2022*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 30.04.2022 को पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक के साथ ही किशोर न्याय अधिनियम, 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता श्री राजू कुमार साव क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/एस०जे०पी०यू० नोडल अधिकारी, यूनिसेफ से डी०टी०आर०पी० श्री अनिल कुमार जी तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से एस0टी०आर०पी० श्री महर्षि अग्निहोत्री जी ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 तथा किशोर न्याय अधिनियम, 2015 का प्रशिक्षण दिया। बैठक में सी0डब्ल्यू0सी0 से श्री संजय शुक्ला, श्री जी०डी० भारती, श्रम अधिकारी, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन से श्री सर्वेश शुक्ला, डॉ० शशि मिश्र, सेक्रेट हार्ट डिग्री कॉलेज, समृद्धी फांउडेशन से सुश्री अपर्णा मिश्रा, रीड्स एन0जी0ओ0 से श्री सन्तोष शुक्ला तथा जनपद के समस्त थानों से दो-दो उपनिरीक्षक तथा दो-दो महिला आरक्षी तथा एस०जे०पी०यू०/ ए०एच०टी०यू० प्रभारी निरीक्षक श्री अफसर परवेज मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण द्वारा परिचर्चा की गयी तथा उचित दिशा निर्देश दिये गये।

➖➖➖➖

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular