पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी के बल पर उप निरीक्षक से इंस्पेक्टर बने ललित कुमार,
जेबीटी आबाज मे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्र सिहं मो० न० 9634787430 पर पूरे उत्तर प्रदेश मे है रिपोटरो की जरूरत
जनपद बरेली _ बरेली इंटेलिजेंट विभाग में तैनात ललित कुमार अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी के बल पर उप निरीक्षक से इंस्पेक्टर बने ललित कुमार को (पुलिस प्रशासन) इंटेलिजेंट विभाग के अधिकारियों ने बरेली मे ललित कुमार की पदोन्नति पर बधाई दी, जानकारी के मुताबिक पुलिस डिपार्टमेंट में ललित कुमार 2012 में मुरादाबाद में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे वह लगभग 3 वर्ष तक मुरादाबाद में ही तैनात रहे 15 अप्रैल 2015 को वह स्थानांतरित होकर बरेली आ गए तब से ही बरेली में तैनात हैं वह बेहद व्यवहार कुशल ईमानदार और पुलिसकर्मी है बरेली में रहकर उन्होंने गुंडे बदमाशों ,स्मैक तस्करों,गौ तस्करों, सट्टेबाजों के गुंडा माफिया के ऊपर कार्रवाई कर पुलिस डिपार्टमेंट का नाम रोशन किया है तेजतर्रार ललित कुमार के खौफ और दहशत के कारण गुंडे बदमाश, स्मैक तस्कर, गौ तस्कर ,सट्टेबाज गलत काम करने वालों ने या तो सिलेंडर कर दिया या अपना घर छोड़कर फरार हो गए, तेजतर्रार ललित कुमार का कई लोगों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से झूठी शिकायत कर ट्रांसफर कराने की कोशिश की मगर उनकी ईमानदारी मेहनत और लगन को देखते हुए उनका आज तक कोई ट्रांसफर नहीं करा पाया, ललित कुमार मूल रूप से अलीगढ़ ग्राम नगला जुझार थाना गोंडा के रहने वाले हैं ललित कुमार को इंस्पेक्टर बनाए जाने पर (पुलिस प्रशासन) इंटेलिजेंट के वरिष्ठ अधिकारी SPR एसपीआरए श्री जमुना प्रसाद IPS, Zo यशपाल, इंस्पेक्टर वागीश तिवारी एवं पुलिसकर्मियों और बरेली में तैनात उनकी बहन Si एस आई प्रीति चौधरी रेडियो ऑपरेटर में पर तैनात है उन्होंने अपने भाई की इस कामयाबी पर भाई को मुंह मीठा कर बधाई दी इस मौके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, मंडल मुख्य सचिव संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष बंटी मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बरेली मंडल प्रभारी डॉ प्रेम सिंह , मीडिया प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह, एवं उनके बहुत से शुभचिंतकों ने भी बधाई दी, ललित कुमार की प्रमोशन होने की खबर जब उनके पैतृक गांव (घर) पहुंची तो ललित कुमार की माता जी कश्मीरी देवी भाई बॉबी और उनके परिजनों का खुशी का ठिकाना ना रहा सभी ने ललित कुमार को बधाई दी, अपने बेटे की इस कामयाबी पर उनकी माता कश्मीरी देवी ने कहा मैंने कुछ अच्छे कर्म करे होंगे जो मुझे इतने होनहार बच्चे मिले , इस मौके पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ,लोगों का कहना है धन्य है ऐसे मां बाप जिन्होंने ललित जैसे बेटे को जन्म दिया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट