पन्ना मध्य प्रदेश
जिला संवाददाता सन्दीप तिवारी
पुलिस थानों की खुली पोल अवैध रेत के परिवहन में वसूल रहे ट्रैक्टरों से एंट्री फीस
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए ट्रैक्टर संचालकों ने अवैध वसूली का खोला कच्चा चिट्ठा
हम आपको बता दें कि आज दिनांक को ट्रैक्टर संचालक ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें रेत परिवहन के एवज में थानों से हो रही वसूली की शिकायत की गई है
जिससे पुलिस के द्वारा एंट्री के नाम पर पैसे लेकर अजयगढ़ क्षेत्र से रेत खरीद कर पन्ना में बेचने की अनुमति दी जा रही है। ट्रैक्टर संचालकों द्वारा नाम जद शिकायत की गई है जिसमें बीरा चौकी में ओमप्रकाश अहिरवार के द्वारा 5 से 7 हजार रुपए, अजयगढ़ थाना में नरेंद्र अहिरवार और सुशील मिश्रा के द्वारा 8 से 10 हजार, पन्ना कोतवाली में रवि खरे और सर्वेंद्र अहिरवार के द्वारा 8 से 10 हजार, सिविल लाइन चौकी पन्ना में चौकी प्रभारी एवं मुंशी सुरेंद्र कुमार प्रजापति के द्वारा 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह एंट्री शुल्क लेकर अजयगढ़ क्षेत्र से रेत खरीद कर पन्ना में बेचने की मौखिक अनुमति दी जा रही है।
एवं पन्ना के रवि खरे और सर्वेंद्र अहिरवार के द्वारा कभी कभार अधिकारियों और मीडिया वालों के नाम पर मुफ्त में भी रेत डलवा ली जाती है।एंट्री शुल्क देने के बावजूद भी कभी-कभार ट्रैक्टर टोली पड़कर जप्त कर लिए जाते हैं और जुर्माना एवं अन्य कार्रवाइयों के बाद छोड़े जाते हैं जिससे काफी नुकसान होता है
अब यह देखना होगा होगा कि ट्रैक्टर संचार को द्वारा नाम जज शिकायत करने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की जाती है कि नहीं
एवं जब इस विषय में एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध खनन के ऊपर कारवाई की जा रही है
*//ट्रैक्टर संचालकों ने कुछ पुलिस आरक्षकों द्वारा एंट्री फीस लिए जाने की पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत//*
*//रेत परिवहन के एवज में थानों से हो रही वसूली की शिकायत की गई है//*
*//कुछ पुलिस आरक्षकों द्वारा कभी कभार अधिकारियों और मीडिया वालों के नाम पर मुफ्त में भी रेत डलवाने कि भी शिकायत//*
*//शिकायत में अजयगढ़ थाना, बीर चौकी, सिविल लाइन चौकी और पन्ना कोतवाली के आरक्षकों की शिकायत//*