[ 26/05, 8:49 am] सीतापुर
*पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामिया एवं टॉप-10 वांछित शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार*
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर दिनांक 25/26.05.2022 को जनपद सीतापुर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को कारित करने वाला तथा थाना कोतवाली नगर व हरगांव से वांछित चल रहा अभियुक्त *सिकन्दर उर्फ गोलू पुत्र बकरीदी निवासी मोहल्ला दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर* सीतापुर को थाना मिश्रित व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मछरेहटा-मिश्रित मार्ग छावन मोड़ से *पुलिस मुठभेड़* में घायल होने के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से *मौके से 1800/-रु0* नगद व एक *अदद मोटर साइकिल (HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट), एक अदद अवैध शस्त्र व 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर* बरामद हुआ
वांछित अभियुक्त सिकन्दर उर्फ गोलू की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करने हेतु *पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।* जिसका तहत गिरफ्तार कर शातिर अभियुक्त *थाना कोतवाली नगर का टॉप-10 वाछिंत अपराधी है।* उक्त अभियुक्त द्वारा जनपद के आसपास के अन्य जनपदों में भी कई चोरी की घटनायें कारित की गई हैं। उक्त शातिर चोर/अपराधी की गिरफ्तारी से जनपद तथा आसपास के क्षेत्रों में निश्चित रूप से अपराध नियंत्रण संभव हो सकेगा । *सिकन्दर उर्फ गोलू के विरुध्द विभिन्न थानों पर गम्भीर धाराओ के डेढ दर्जन अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत हैं।* पुलिस कार्यवाही व बरामदगी के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
*वाइट* ============
*पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामिया एवं टॉप-10 वांछित शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तारी के संंबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा दी गयी बाइट।*