सागर
पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नाइक द्वारा निर्देशित किया गया था पुलिस लाइन ग्राउंड पर बलवा के समय आवश्यकता पड़ने पर जो जो बल लगाया जाता है उनकी बलवा ड्रिल रिहर्सल करवाई जावे एवं सभी बलवा ड्रिल सामग्री को इस प्रकार रखा जावे की जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में पुलिस बल बलवा सामग्री लेकर आवश्यक स्थान पर तुरंत रवाना हो सके इसी के पालन में आज फिनांक 03 सितंबर 2022 को बलवा ड्रिल की रिहर्सलपुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर करवाई गई बलवा के समय उग्र भीड़ को नियंत्रण कैसे किया जाए बलवाइयों से कैसे निपटा जाए आवश्यकता पड़ने पर कब ,कितना, और कैसे बल प्रयोग , अश्रु गैस आदि का प्रयोग करना है इस संबंध में पुलिस बल को आवश्यक समझाइश दी गई पुलिस लाइन में रखी सभी बलवा सामग्री को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चेक किया गया एवं रक्षित निरीक्षक को बलवा सामग्री के रखरखाव एवं आश्यकता होने पर नई बलवा सामग्री मंगवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दिए गए। बलवा ड्रिल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक पी टी एस क बल एस ए एफ क बल क्यू आर एफ क बल एवं पुलिस लाइन के जवान सम्मिलित हुए