HomeMost Popular*पुलिस वाला बताकर ज्वेलर्स की दुकान से जेवरात कर दिए पार*

*पुलिस वाला बताकर ज्वेलर्स की दुकान से जेवरात कर दिए पार*

बालाघाट

ज्वेलर्स की दुकान में चोरी,सीसी टीवी मे कैद

जेवरात खरीदने पुलिसवाला बताकर पहुचे व जेवरात कर दिया पार,

बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र के रामपायली मे एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को 2 शातिर युवकों ने जेवरात खरीदने पुलिसवाला बताकर पहुचे व जेवरात को पार कर फरार हो गये । यह घटना ,सीसी टीवी मे कैद हो गई ।

वाइस ओवर इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलर्स दुकान में पति के बाहर जाने पर महिला बैठी हुई थी। जहां अन्य परिचित दो महिला भी ज्वेलरी खरीदने आई हुई थी। इसी दौरान दो युवक निकट थाना में पुलिस वाला कर्मचारी होना बताकर पहुंचे और उन्होंने ज्वेलरी दिखाने की बात कही। जिस पर महिला ने उन्हें डब्बे में रखे ज्वेलरी दिखाया। इसी बीच चेक शर्ट में पहने युवक ने ज्वेलरी के दो पैकेट कुछ कुछ अंतराल में अपने पीछे जेब में रख लिया और बाद में अपनी बहन को जोरदार ज्वेलर्स देखने भेजता हूं कहकर निकल गए। आरोपियो ने 5 नग कान के झुमके व 14 नग सोने के लाकेट कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये को लेकर फरार हो गये । महिला को अपने दुकान में चोरी होने की आभास कूछ अंतराल में हुआ और वह तत्काल अपने परिचितों को बुलाकर उनका पीछा करने भेजी ।लेकिन तब तक वे काफी दूर निकल गए थे । महिला ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में कर दिया और पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
युवकों की मोटरसाइकिल से आने व ज्वेलर्स को पार करने की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular