पूरे देश में छाया हुआ है अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट्स की प्री वेडिंग का माहौल-
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, वीरेन मरचेंट की पुत्री राधिका मरचेंट दोनों ही एक अनोखे बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 1-3 मार्च से लगातार तीन दिन तक प्री वेडिंग के रूप में की जा रही है।
इन तीन दिनों में पूरे देश की नजरे गुजरात के जामनगर पर थी। यह भी बताया जाता है कि यह शादी देश की सबसे अमीर शादी में से एक शादी होगी।
प्री वेडिंग के लिए 1200 मेहमानों के आसपास की गैस लिस्ट बनी जिसमें से -पॉप सुपरस्टार रिहाना, बिल गेट्स, मार्क चेकरबार ,सुंदर पिचाई ,महेंद्र सिंह धोनी, लवणकर ट्रंप एंड, बॉलीवुड सेलिब्रिटी – शाहरुख खान, करीना कैफ, अली खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, और सारे सेलिब्रिटीज इस प्री वेडिंग की समारोह में शामिल हुए। इस प्री वेडिंग को गुजरात के जामनगर में तीन दिन का आयोजन किया गया क्योंकि- अंबानी परिवार का कहना यह है कि जामनगर उनके लिए बहुत ही खास है, क्योंकि उनकी दादी का जन्म भी जामनगर में हुआ था, और उनके दादा की पहली फैक्ट्री जामनगर से शुरुआत हुई थी। इसलिए अनंत अंबानी के लिए जामनगर बहुत ज्यादा खास है।
अंबानी परिवार का आंख का तारा छोटा बेटा अनंत अंबानी की शादी में कोई भी कसर नहीं रहे जाए।
अंबानी परिवार ने आए हुए सभी मेहमानों के लिए शाही इंतजाम शाही दावतें रखी मेनू में 2500 व्यंजन रखें नाश्ते के मेन्यू में 75 व्यंजन रखें डिनर में 275 डिशेज शामिल है। ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि तीन दिनों में एक भी व्यंजन repeat ना हो, जिसके लिए 65 शेफ दुनिया भर से बुलाए गए हैं और मेहमानों के लिए 1 दिन में चार टाइम का भोजन रखा गया है।
इसी के साथ अनंत और राधिका के प्री वेडिंग की थीम कभी खुलासा हो चुका है जिसमें हर किसी को एक दिन में एक थीम को फॉलो करना है तीन दिन में तीन अलग-अलग थीम होगी।
•1 मार्च मतलब पहले दिन की थीम एन इवनिंग एवरलैंड होगी
•2nd मार्च दूसरे दिन की थीम ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड होगी ••तीसरे दिन 3rd मार्च की थीम ट्रस्टेड ट्रेट्स और हस्ताक्षर रखा गया है।
मेहमानों का स्वागत के लिए एयरपोर्ट को बहुत शानदार तरीके से सजाया गया है, पूरे जामनगर को सजाया गया है, और उनका स्वागत पारंपरिक तौर तरीकों से किया जाएगा।
अंबानी परिवार के खास मेहमानों के लिए उन्होंने महिलाओं कारीगरों से हाथ से बने इसका ट्रॉफी में दिए गए।
प्री वेडिंग की शुरुआत 26 फरवरी से ही चालू हो चुके थे जिसमें अंबानी परिवार व मर्चेंट परिवार ने जामनगर के लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की जिसमें उन्होंने अपने हाथों से सबको भोजन परोसा।
ऐसा माना जाता है, कि यह शादी होने के बाद देश की सबसे बड़ी शादि का रिकॉर्ड बनाएंगे जिसमें 1000 करोड़ तक का खर्चा आएगा।