विजय निरंकारी सागर शिवराज टेलीविजन के बारे में सोचते हैं उनका कोई विजन नहीं : कमल नाथ
अबकी बार बदल दें सरकार कमलनाथ
सागर। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
रविवार को सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमल नाथ ने कहा कि सागर आकर मुझे बहुत खुशी होती है यह प्रेम की नगरी है मूल्यों एवम् संस्कृति नगरी के लेकिन एक बात का दुख भी होता है कि यहां स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। स्मार्ट सिटी वहां कहलाती है जिससे महानगर की पहचान होती है । पूरे प्रदेश में स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार, नेता और अधिकारी मिले हैं और जनता परेशान है। सीएम शिवराज सिंह कहते हैं मैं सागर को इंदौर की तरह बना दूंगा लेकिन वह सागर को छिंदवाड़ा जैसा भी नहीं बना पाए विधायक रहे मुख्यमंत्री रहे लेकिन क्षेत्र का समुचित विकास नहीं करा सके। मैं जब केंद्रीय मंत्री साहब मैंने झील के विकास के लिए काफी पैसा दिया था लेकिन वह उस पैसे का सदुपयोग भी नहीं कर सके।
शिवराज टेलीविजन के बारे में सोचते हैं उनका कोई विजन नहीं
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिर्फ टेलीविजन के बारे में सोचते हैं उनका कोई विजन नहीं है। बही हमारी सरकार ने किसानो के कर्जा माफी और 100 रुपए में सभी को बिजली देने का काम किया है।
अबकी बार बदल दे शहर सरकार
कमलनाथ में सागर के लोगों से अपील करते हुए एक नारा दिया कि आपकी बार बदल दे शहर सरकार। दुर्भाग्य है सागर का यहां नौजवानों के रोजगार एजुकेशन हब के बारे में कोई कार्य नहीं दिया रहे हैं यहां की बच्ची बच्चे पढ़ने के लिए कोटा जा रहे हैं यह आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है सागर का भविष्य सुरक्षित रहें हमारे बच्चे सुरक्षित रहें इसलिए कॉन्ग्रेस को जिताएं और 16 माह बाद पूर्ण बहुमत से जा हमारी सरकार आएगी तो हम
नया इतिहास बनाएंगे।
महाराष्ट्र मामले में कहा कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं
कमलनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र मामले में कांग्रेस सेना के साथ है कॉन्ग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं है वहां उद्धव ठाकरे जी कह रहे हैं कि जो बात करना है मुंबई आकर विधायक दल की बैठक बुलाकर कल ले आसाम और गुजरात से महाराष्ट्र का फैसला नहीं होता।
सागर विधायक को दिया जवाब
सागर विधायक द्वारा समय समय पर कमलनाथ के खिलाफ परिवार में फूट डालने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि पूर्व सांसद डालचंद्र जैन भी कांग्रेसी थे और निधि सुनील जैन सागर के सबसे सक्षम प्रत्याशी हैं और सागर की मांग की वजह से उन्हें टिकिट दिया है। वो राजनीतिक नही समाजसेवी हैं और उनके साथ जन समर्थन भी है।