HomeMost Popular*पूर्व विधायक किशोर समरीते ने क्षेत्र की विधायक सुश्री हिना कावरे से...

*पूर्व विधायक किशोर समरीते ने क्षेत्र की विधायक सुश्री हिना कावरे से अपने भाई पवन कावरे के विवाह समारोह में लोगों को अपमानित करने के मामले में हिना कावरे को लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील की है*

*पूर्व विधायक किशोर समरिते ने क्षेत्र कि विधायक सुश्री हिना कावरे से अपने भाई पवन कावरे के विवाह समारोह कार्यक्रम में लोगों को अपमानित करने के मामले मे हिना कावरे को लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कि अपील कि*
लांजी। लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया की हिना कावरे ने अपने भाई पवन कावरे का विवाह समारोह आयोजीत किया था उनके पिता लिखीराम कावरे जी कि हत्या के बाद घर मे पहला मांगलिक कार्य होने से लोगों की सहानभुति के साथ उत्साह भी था किन्तु इस विवाह समारोह मंे आमत्रण मे पहूंचे लोगों को अपमान सहना पडा लगभग 2 लाख लोगों को हिना कावरे ने स्वंय अपने माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया था जिसमे खाने कि व्यवस्था गरीब आमजन के लिए अलग एवं वीआईपी लोगो के लिए अलग भोजन कि व्यवस्था में अनभिज्ञयता के कारण सावरी के पूर्व सरपंच मानिक पांचे जों मरार माली समाज लांजी के अध्यक्ष है तथा उनके सहयोगी पी0डी भालाधरे विकासखंड विस्तार अधिकारी तथा कुछ और अन्य सहयोगी थे वह जों वी आई पी भोजन की व्यवस्था में चले गए वे भोजन के लिए थाली लेकर भोजन निकाल रहे थे तभी इनके हिना कावरे के निजी सहायक मुकेश जोशी ने हिना कावरे के गार्डो के द्वारा इन्हे अपमानीत कर भोजन व्यवस्था से बाहर कर दिया चूंकि ये विधीवत आमंत्रीत थे इसलिए इन्हे इस घटना से भारी दुःख हुआ तथा यह सभाी लोग अब तक सदमे मे है कि इन्हे अपमानित किया गया । पूर्व विधायक किशोर समरिते ने सामाजिक समारोह में की गई इस गम्भीर अपमान जनक घटना के लिए हिना कावरे को पूर्व सरपंच मानिक पांचे निवासी सावरी (अध्यक्ष मरार माली समाज) , पी डी भालाधरे निवासी लांजी , भोजराज ठाकरे निवासी कोकणा अध्यक्ष मरार माली समाज किरनापुर से उनके निवास पर जाकर माफी मांगने की अपील की इस पूरी घटना में अत्यन्त दुखद यह हैं कि मानिक पांचे, भोजराज ठाकरे, पी0डी भालाधरे, राजकुमार नांगेश्वर, तथा इनके साहयोगीयों को ककोडी मे अपने रिश्तेदार के घर जाकर भोजन करना पडा।
*इनका कहना है*
क्षेत्र कि विधायक जी के भाई कि शादी का आमंत्रण कार्ड हमे दिया गया था जिसके आधार पर हमारे द्वारा शादी आर्शीवाद समारोह मे सम्मलित होने पहूंचे तथा उपहार देने के बाद स्टेज से नीचे उतर कर 10-12 लोगों के साथ भोजन पंडाल तक पहूंचे ं जहां पर 50 से अधिक संख्या मे लोग खाना खा रहे थे तथा हम भी उस स्थान पर खाना खाने पहूंचे इसी बीच विधायक महोदया के गनमैन के द्वारा खाना खा रहे पन्द्रह वर्षीय बालक के हाथ से थाली छिन लि गई एवं उसी स्थान पर मुकेश जोशी निगरानी हेतू मौजुद थे एवं जब हमारे द्वारा इस बात का विरोध किया गया तों हमे अपमानित किया गया एवं इस घटना को अपमान समझकर हम वहां से बिना भोजन किए हुए निकल गए। अगर हमारे द्वारा किसी प्रकार का कदम उठाया जाता तों हमें अपराधी कि श्रेणी मे डाल दिया जाता ।
*मानिक पांचे*
*अध्यक्ष मरार माली समाज लांजी*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular