HomeMost Popularपेट्रोल पंप के सामने कार से हुई जोरदार टक्कर से 36 वर्षीय...

पेट्रोल पंप के सामने कार से हुई जोरदार टक्कर से 36 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत

किरनापुर हिर्री पेट्रोल पंप के सामने कार से हुई जोरदार टक्कर से 36 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी, एवं कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल

 

किरनापुर_ पुलिस थाना किरनापुर के ग्राम हिर्री मटका टोला के बीच करीब 03 बजे ओम सांई पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार से फोर व्हीलर (कोड स्पायर)गाड़ी जिसका क्रमांक एमपी 50 सी 7971 ने 36 वर्षीय महिला सुनीता पति राधेश्याम वाघाड़े निवासी मटका टोला को जोरदार पीछे से टक्कर मारने से महिला 25 फिट दूर जा गिरी जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी, वही कार में सवार चालक डेमेद्र पिता राजेंद्र पंचाले निवासी भुवा जो आर्मी में पदस्थ है दूसरा जेहरू पिता गंगाराम बाहे निवासी भुताहा टोला करियादंड गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें108 की सहायता से किरनापुर हॉस्पिटल लाया गया प्राथमिकी उपचार उपरांत गोंदिया रिफर किया गया!मृतक महिला के शव का पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव कक्ष लाया गया ! पुलिस द्वारा इसकी जाँच गंभीरता से की जा रही हैं!

किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular