बालाघाट
पैगोलिन के साथ 2 आरोपियों को वन अमले की टीम ने दबोचा
40 लाख रुपयों में हुआ था सौदा
बालाघाट के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगीलीन का तस्कर करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।।बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपियों द्वारा दुलर्भ वन्य प्राणी पेंगोलीन को बेचने की फिराक में थे।इसी बीच मुखबिर द्वारा वन अमले को सूचना मिली।सूचना मिलते ही वन अमला ग्राहक बनकर पहुंचे और 40 लाख रुपयों में सौदा किया।जैसे ही आरोपी पेंगोलियन को लेकर मौके पर पहुँचे।वन अमले की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
जानकारी देते हुए वनपरिक्षेञ अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी।आरोपी प्रभुदयाल बिसेन निवाड़ी कोपे व मुकेश हनवत निवासी नेवरगाँव दोनों ही वारासीवनी थाना क्षेत्र निवासी है।दोनों ही दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को बेचने सिवनी जा रहे है। जिसके बाद उच्च अधिकारियो के निर्देश के द्वारा तत्काल मौके के लिए एक टीम गठित कर व ग्राहक बनकर भेजी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर दोनों ही आरोपियों को दबोच लिया इनके पास से पेंगोलियन को भी जप्त कर लिया है।वही अभी इसमे और भी आरोपी शामिल है।आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।जो भी तथ्य होंगे सामने आएंगे।वही यह मादा पेंगोलियन है।इसकी उम्र लगभग 9 वर्ष है।जिसकी कीमत करोड़ो में आरोपियों द्वारा बताई गई है।
बाइट यशपाल मेहरा रेंजर
*जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*