HomeMost Popular*पैसा डबल और त्रीपल करने वाले क्रिप्टो करंसी के दलाल और गुंडों...

*पैसा डबल और त्रीपल करने वाले क्रिप्टो करंसी के दलाल और गुंडों ने जेबीटी आवाज के पत्रकार को अगवा करने और जान से मारने का किया प्रयास*

*पैसा डबल और त्रीपल करने वाले क्रिप्टो करंसी के दलाल और गुंडों ने जेबीटी आवाज के पत्रकार को अगवा करने और जान से मारने का किया प्रयास*

 

बालाघाट जिले में कथित तौर पर लोगों से पैसा लेकर दुगुना किए जाने की चर्चा काफी जोरो पर है और ऐसे में पुलिस द्वारा जब कुछ लोगों को बतौर संदिग्ध पुलिस थाने में पूछताछ की गई तो इसका समाचार लगाने वाले पत्रकार पवन कश्यप को तथाकथित रूप से किरनापुर के कावरे चौक में घेरकर जबरन कहीं ले जाने की नियत रखने की बात सामने आयी,

घटना के बारे में यह बात भी पता चली कि लगभग 10- 15 लोग 02 गाड़ियों में लाठी और डंडे लेकर मारपीट करने और पत्रकार को अगवा करने की योजना से कावरे चौक पंहुचे थे, बहरहाल इस मामले में लांजी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दुर्गेश आर्माे और जिसके साथ यह घटना घटित हुई उस व्यक्ति का भी बयान सामने आया है। बतौर पवन कश्यप वह वारासिवनी अपने किसी निजी काम से गए हुए थे और वापस लौटते समय एक ग्राम प्रधान का फोन आया कि आपसे मिलना है जिस पर किरनापुर पंहुचने के बाद उक्त ग्राम प्रधान द्वारा भी संदिग्ध पैसा दुगुना करने वालों के साथ मिलकर यह योजना बनाई गई थी लेकिन उन सभी लोगों के मंसूबे पर तब पानी फिर गया जब किरनापुर पत्रकार इंद्रजीत सिंह दशमेर अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पंहुचे तो पवन कश्यप के द्वारा समय को देखते हुए तत्काल लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्माे को मोबाईल पर सूचना दी गई और एसडीओपी आर्माे ने तत्काल मौके पर किरनापुर पुलिस का अमला भिजवा दिया। गनीमत रही कि पुलिस की मदद से पवन कश्यप को अनहोनी से बचा लिया गया। ऐसा बताया जाता है कि लांजी-किरनापुर विधानसभा अंतर्गत बड़े पैमाने पर पैसो को दुगुना करने के नाम पर कुछ लोग एजेंटो के माध्यम से पैसे ले रहे है और इसी बात की पड़ताल करने के लिए किरनापुर पुलिस थाने में अमित गौतम निवासी हिर्री, मनीष गोस्वामी निवासी किरनापुर, अजय तिड़के निवासी छिंदीकुआ और अजय पांचे के साथ ही अन्य लोगों को बुलाया गया था और उक्ताशय की खबर को लांजी निवासी पवन कश्यप द्वारा मिडिया में चलाया गया था जबकि खबर चलने के बाद इससे संबंधित लोगों के द्वारा पवन कश्यप को कावरे चौक में रोक लिया गया था और उसके बाद पुलिस के पंहुचते ही वे लोग मौके से भाग गए। बहरहाल इस मामले में पवन कश्यप के द्वारा लांजी पुलिस को शिकायत की गई है जिसमें बताया गया है कि किरनापुर में मेरी जान को खतरा है इसलिए लांजी थाने में उक्ताशय की प्राथमिकी दर्ज की जाए।

*विशेष संवाददाता प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular