भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) द्वारा दिनांक 2.9.2025 प्रदेश स्तरीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश के नाम समस्त जिलों के जिला अधिकारी को सौंपा गया उसी विषय में आज इंदौर भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) द्वारा भी इंदौर जिला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री जी के अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर नाम ज्ञापन सोपा गया।
मांगे निम्नलिखित है:-
1. टीकमगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय कुडलेश्वर मैं पढ़ने वाली बहन आस्था की रहस्य में मौत की सीबीआई जांच हो।
2. हरियाणा के शिक्षिका बहन मनीषा के हत्या के दोषीयो को फांसी की सजा हो।
3. डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना ग्वालियर हाईकोर्ट में की जाए।
4.दिनांक 02/08/25 जिला बुरहानपुर नेपानगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम नवरा में रविदास समाज की बेटी की रईस खान नामक युवक द्वारा गला रेत कर की हत्या कर दी गई दोषी को फांसी की सजा हो।
5.बुरहानपुर के शिकार पूरा में आने वाले थाना क्षेत्र में दिनांक 13/08/25अनुसूचित जाति की लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते शकील कुरैशी द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई दोषि पर फांसी की कार्यवाही की मांग करते हैं।
ओर ऐसी कहानी घटनाएं जो हमारे भारत देश में हो रही है मौजूदा सरकारे संज्ञान में लेवे व त्वरित कार्रवाई करवाए।
विशाल मुकेश करोसिया
जिला संयोजक
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)
इंदौर मध्यप्रदेश
संपर्क:- 9111229865