*जय राजा भोज 🚩*
*जय मां गढ़कालिका🚩*
*प्रदेश के महानगर इंदौर में क्षत्रीय पॅंवार समाज संगठन के तत्वावधान में स्वजातिय स्नेह सम्मेलन समारोह में उपस्थित हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री गौरव सिंह पारधी जी। श्री पारधी जी ने समारोह में पहुंच कर स्वजातिय भाई बहनों से भेंट की तथा वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त किया।*
*इंदौर नगर के संस्कार सृष्टि सेवा संस्था, मानवता नगर में क्षत्रीय पॅंवार समाज सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें इंदौर नगर के पॅंवार समाज के समस्त पदाधिकारी गण एवं नगर में निवासरत समाज के परिवार उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। समाज के लोगों में आपसी समरसता एवं विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस एक दिवसीय सम्मेलन में रंगोली, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया।*
*श्री गौरव सिंह पारधी जी ने अपने संबोधन में कहा की इस समारोह में सभी के द्वारा अपार स्नेह से सुखद अनुभूति प्राप्त हुई। आज पॅंवार समाज शिक्षा, तकनीक, व्यवसाय एवं राजनीति के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं देश के महानगरों में भी विशेष भूमिका निभा रहा है और अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं और हम आशा करते हैं कि हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करते रहेंगे। बालाघाट, सिवनी जैसे अन्य छोटे शहरों से शिक्षा के उद्देश्य से इंदौर पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को सहयोग देने की बात कही।*
*श्री पारधी ने अपने उद्बोधन में महानगरों में निवासरत पवार समाज के परिवारों को अपनी ग्रामीण मिट्टी से जुड़े रहने तथा पवारी भाषा को जीवित रखने के लिए प्रयास करते रहने के लिए कहा। ताकि हम अपनी संस्कृति एवं विशेषताओं से आने वाली पीढ़ी को अवगत करा सकें।*