HomeMost Popular*प्रदेश को संकट से उबारने कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा पाठ*

*प्रदेश को संकट से उबारने कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा पाठ*

लांजी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लांजी एवं बहेला के द्वारा 26 अप्रैल शाम 7 बजे नगर के सुभाष चौक में हनुमान चालीसा का पाठ विधायक सुश्री हिना कावरे के नेतृत्व में किया गया। बतादे कि उक्त हनुमान चालीसा पाठ प्रदेश में बढती बेरोजगारी, मंहगाई, बढते अपराध, अघोषित बिजली कटौती, प्रदेश सरकार की विफल नीतियों के चलते प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है एवं उनके प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी निरंकुश से हो गये है। इसी संकट से उबारने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी संकट मोचन हनुमान जी की शरण में है तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लांजी, बहेला के तत्वावधान में एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे की उपस्थिति में श्री हनुमान जी का आव्हान कर चालीसा पाठ कर हनुमान जी से प्रार्थना की है कि प्रदेश मेें आये संकट को आप संकट मोचन बन हर लिजीये। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लांजी अजय अवसरे, बहेला ऋ षि पटेल दशरिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल शेषराम रहांगडाले, मुकेश जोशी एवं राजू मंढे, लिखेन्द्र उपराडे,ख् आशीष सोनू श्रीवास्तव, घनश्याम पटले, धर्मेंद्र चुटे, संतोष आवरे, झनकार बड़घैया, मदन बाहें, लक्ष्मण कावरे, भुवनेश्वर पिल्लारे, राम ठाकरे, के के रावते, दयाराम भगत, विजय अवसरे, ओंकार रहांगडाले, ओमप्रकाश जोशी, लल्लू धनोले, ललित कबीरे, धर्मेंद्र बिलावर, लीलाराम मानकर, श्रीचंद कामड़े, परसराम गुरदे, नेतराम लिल्लारे, लालमदास लिल्हारे, नरेंद्र गजबे, खेमलाल ठकरेला, खेमलाल ठाकरे, देवीलाल चौधरी, माधो महेश्वरे, अंचल कालबेले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सरकार शासन प्रशासन जब समस्याओ का समाधान नही कर सकती तो हनुमान जी ही सहारा है- हिना कावरे
प्रदेश की सरकार ने इन समस्याओ के लडने के अपने हाथ खडे कर दिया है और जब ऐसी स्थिती बनेगी, शासन प्रशासन जब समस्याओ का समाधान नही करेगा तो शिवा भगवान की शरण में जाने के अलावा कोई दुसरा रास्ता नही बचता, अब हनुमान जी की शरण में जाने से समस्या का समाधान होगा इसलिये आज हम हनुमान जी की शरण में है। आज जो समस्या है वह वाकई किसी व्यक्ति विशेष की नही है यह समस्या हर किसान की है हर बेरोजगार साथी की है और मध्यप्रदेश में निवास कर रहे हर व्यक्ति की है। 8 सालों कभी धरना देने की जरूरत नही पडी लेकिन अब अपने क्षेत्र के लोगो के हित में जो कुछ भी करना पडे मै करूंगी। आपने सीएम श्री शिवराज जी के बुधनी विधानसभा का भी उदाहरण दिया जो कि शिवराज सिंह ने बुधनी का दौरा किया तो उन्हे पता चला की इलाके में पीने के पानी की विकट समस्या आ रही है क्योंकि बिजली नही मिलने से पेयजल समस्या बन रही तो सुबह सुबह 6:30 बजे, मुयमंत्री जी को अधिकारियो की बैठक लेनी पड़ी, और यह निर्देशित करना पडा की आप पेयजल की समस्या को सुचारू करने के लिये बिजली विभाग के अधिकारियो के साथ समन्वय बनाये, कम से कम पीने के पानी की व्यवस्था तो ग्रामीणो के लिये समय पर करवाये, अब आप कल्पना करके देखिये, हमारे प्रदेश के मुयमंत्री जी को अपनी खुद की विधानसभा में दौरा कर यह सब समस्या सामने आई और उसमे उनको समन्वय की बात करनी पड रही है तो अब आप समझ सकते है कि इस प्रदेश की स्थिती आने वाले निकट भविष्य मे होगी। इसलिये अब हमको हनुमान जी के शरण में जाना पडा क्योंकि बुद्धि और बल यह दोनो हनुमान जी के साथ बोला जाता है। आज हमारे क्षेत्र में जिन किसानो मे रबी लगाई है उनके किसानो के सामने बिजली और पानी दोनो का संकट है। आज मध्यप्रदेश के पास जितनी आवश्यकता है बिजली की उतनी बिजली नही है इस बात से कोई फर्क नही पड़ता नही है तो ना सही यदि आप उत्पादित कर सकते है तो करों और नही कर सकते तो दुसरे प्रदेशो से बिजली खरीदो, लेकिन आप हमारे किसानो को समय पर बिजली प्रदान करो। पुरे मध्यप्रदेश में बालाघाट जिला ऐसा जिला है जंहा रबी में लोग धान की फसल उगाते है लेकिन बहुत बडे अफसोस की बात है कि मध्यप्रदेश की जो सरकार है उस सरकार के रिकार्ड में ही नही है कि बालाघाट जिले मे रबी मे धान की खेती होती है, मैने अपने स्तर से हर समय इस बात को उठाने का प्रयास किया और पिछली दफे तो मैने बुहत ज्यादा प्रयास किया क्योंकि कृषि मंत्री हमारे जिले के ही थे। आपने प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर निंदा की, आपने कमलनाथ सरकार के 15 महीने भी याद दिलाये और कहा कि यदि पूरे 5 वर्ष कमलनाथ जी की सरकार होती तो हमे इस प्रदेश की अलग ही तस्वीरे देखने को मिलती, आज सरकार शासन प्रशासन हर मुद्दो पर विफल है सरकार कर सद्ब़ुद्धि श्री हनुमान जी देवे इस लिये हम आज हनुमान चालीसा पाठ कर श्री हनुमान जी का आव्हान कर उनसे प्रार्थना करते है कि प्रदेश में आये संकट को दुर करे। उक्त उद्बोधन के साथ ही प्रमुख रूप से अजय अवसरे, प्रमोद अग्रवाल, राजू मेंढे, राम ठाकरे, सहित अन्य वक्ताओ मे अपनी अपनी बांते रख कर प्रदेश सरकार की जमकर निंदा की, आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है।
संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ
कांग्रेस का उद्दबोधन कार्यक्रम के पश्चात संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ हुआ जो कि सोहन बडमें, पायल, संदीप अग्रवाल एवं ग्रुप के द्वारा सरस्वती वंदना, गणेश वंदना स्वागत गीत, माता गीत के साथ प्रमुख कार्यक्रम हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया जिसमें समस्त कांग्रेस जनो ने सुर से सुर मिलाते हुये भगवान श्री हनुमान जी चालीसा पाठ कर भक्ति में रमते नजर आये।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular