प्रधानपति समेत आधा दर्जन असलहधारी लोगों पर महिला की जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज ।
हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक प्रधानपति समेत छ लोगों पर गांव के ही एक युवक ने अवैध रूप से अपनी जमीन की नींव तोडने व उस पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कठर्रा निवासी मो.नासिर ने देवरनियां पुलिस को वताया कि उसकी मां नन्ही ने गांव के ही प्रधानपति मोहम्मद हसन पुत्र अहमद हसन से 13 जुलाई को गांव स्थित 160 वर्ग मीटर आवासीय भूमि क्रय कर बैनामा पंजीकृत कराने के वाद नींव भरकर कब्जा कायम कर लिया था। लेकिन अव उक्त जमीन का विक्रेता व गांव का दबंग सपा नेता प्रधानपति मोहम्मद हसन व उसका भाई अब्दुल हसन समेत दो भाजपा कर्यकर्ता सहित आधा दर्जन असलहधारी लोगों ने 30 अक्टूबर को पीड़िता नन्हीं की जमीन के प्लाट की नींव तोड़ कर कर कब्जा कर लिया। जिस पर सूचना पर पीड़ित महिला नन्हीं मौके पर पहुंचकर अपनी जमीन की नींव तोडने से उक्त दबंगों को रोका तो प्रधानपति मोहम्मद हसन समेत सभी आरोपियों ने जमीन मालिक पीड़ित महिला पर हमलावर होकर मारपीट कर घायल कर दिया,साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं महिला का आरोप है,कि उक्त दबंग लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर मिट्टी पटान का कार्य शुरू कर दिया है। जिस पर पीड़ित महिला नन्हीं के पुत्र मो.नासिर ने गांव के प्रधानपति मोहम्मद हसन व अब्दुल हसन पुत्रगण अहमद हसन समेत आधा दर्जन असलहधारी लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर अवैध रूप से जबरन कब्जा कर तोड फोड करने व जान से मारने की धमकी देने की संगगिन धाराओं रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवरनियां पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तो वहीं प्रधानपति समेत सभी आरोपी फरार हैं।