HomeMost Popular# प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ती दर पर मिलेगी रेत...

# प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ती दर पर मिलेगी रेत #

# प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ती दर पर मिलेगी रेत  #

     प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपना आवास बनाने के लिए सस्ती दर पर रेत उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में रेत खदानों के ठेकेदारों एवं खनिज अधिकारी की बैठक में इस संबंध में विस्तार से चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे।

     बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के हितग्राहियों को सस्ती दर पर रेत प्रदान करने के लिए एक व्यवस्था बनाई जायेगी। इसके अंतर्गत 08 से 10 ग्रामों का एक क्लस्टर बनाया जायेगा और इस क्लस्टर के ग्रामों के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चिन्हित किया जायेगा। चिन्हित हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 600 रुपये प्रति ट्राली की दर से स्वयं को रेत लाने के लिए रेत खदान के ठेकेदार द्वारा प्रदान की जायेगी। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा कि कोई भी हितग्राही आवश्यकता से अधिक रेत न लाये। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों के हितग्राहियों को सस्ती दर पर रेत उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया है।

     प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की मांग थी कि उन्हें आवास निर्माण के लिए सस्ते दाम पर रेत उपलब्ध कराई जाये। हितग्राहियों का कहना था कि रेत के दाम बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण उनके आवास की लागत बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्या को समझा और रेत खदानों के ठेकेदारों के साथ बैठक कर हितग्राहियों की समस्या का समाधान कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular