प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
लांजी- किरनापुर
किरनापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र शिविर और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया था।किरनापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री कर्राहे ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।”श्री कर्राहे ने आगे कहा, “सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाना है। इन योजनाओं के माध्यम से हम स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। मैं सभी ग्रामीणों से अपील करता हूं कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आगे आएं।”
कार्यक्रम की मुख्य बातें: यह रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं: इस दौरान निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, काँचियाबिंद, रेटिना/पर्दा, फ्रेक्चर, नाखूना, ट्यूमर/कैंसर, अक्सूर और भेंगापन की जांच और उपचार किया गया।कार्यक्रम में निःशुल्क दवा और चश्मा वितरित किए गए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही जिसमें किरनापुर ज.प अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह, उपाध्यक्ष भुवनसिंह रहांगडाले, जिलापंचायत सदस्य दुलीचंद राजनीरे और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
– क्षेत्रवासियों का उत्साह*: कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासी उत्साह के साथ शामिल हुए और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
किरनापुर ज.प अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह- उपाध्यक्ष भुवनसिंह रहांगडाले- जिलापंचायत सदस्य दुलीचंद राजनीरे
-किरनापुर मंडल अध्यक्ष श्रीमति मीना नन्हें बहेकार,माटे मंडल अध्यक्ष भीकू मात्रे,महामंत्री चुमेश लिल्हारे- विधायक प्रतिनिधि रामकुमार राणा,श्री एन.आर गुर्दे,शिव तारन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा करना था।