प्रधान पति समेत चार लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप। पीडित ने आरोपियों पर कार्रवाई की लगाई गुहार।
डीएम ने देवरनिया पुलिस कोदिये जांच के आदेश।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। केतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने गांव ही गांव के प्रधान पति समेत चार लोगों पर छेडछाड व मारपीट कर सरकारी शौचालय की चावी छीनने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का आरोप है,उसे गांव मे बने समूह ने सरकारी शौचालय की देखभाल को रखा है,गत चार सितम्बर को गांव का प्रधान पति आशोक कुमार और उनके पक्ष के देवकीनन्दन,सुरेश कुमार व केशव उसके घर पर आये,और शौचालय की चावी मांगने लगे, न देने पर जबरन शरीर पर हाथ चलाकर चावी छीन ली,विरोध करने पर अशील हरकते कर मारपीट की।
पीडित महिला द्वारा जनता दर्शन मे डीएम से इस मामले की शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने देवरनिया इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने के आदेश करे हैं। डीएम के के आदेश पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने जांच रिछा चौकी इंचार्ज बुजेश कुमार को दी है।