प्रधान पाठक आई.के. बिसेन को दी गई भावभीनी विदाई
गोरेघाट
कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में विगत 30 अगस्त 2001 से आज 28 फरवरी 2023 से लगातार 21 वर्ष 5 माह 28 दिन तक शासकीय प्राथमिक कन्या शाला जराहमोहगांव मैं सेवारत रहे ग्राम बाहकल निवासी ईश्वर कुमार बिसेन शिक्षक का शिक्षा जगत में कुल कार्यकाल 38 वर्ष 10 माह 14 दिन तक रहा। बता दें कि श्री ईश्वर कुमार बिसेन (शिक्षक ) का विगत 14 अप्रैल 1984 से प्रथम जॉइनिंग शिक्षा जगत में हुई थी । श्री ईश्वर कुमार बिसेन के सेवानिवृत्त होने पर एकीकृत संकुल शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव के समस्त स्टाफ विभिन्न ग्रामों के ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित भव्य विदाई समारोह में श्री बिसेन शिक्षक को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । वही स्कूली छात्रों एवं आगंतुक महानुभावों शिक्षक समुदाय के द्वारा उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें दीर्घायु होने के आशीर्वचन दिए। वही श्री ईश्वर कुमार बिसेन के द्वारा उनके कार्यरत संस्था शासकीय प्राथमिक कन्या शाला जराहमोहगांव को अपनी ओर से ₹10000 का अंशदान राशि भी समर्पित किए गए! इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष यूएस परते संकुल प्राचार्य; मुख्य अतिथि दर्पण कुमार गौतम पूर्व बीआरसी कटंगी; विशेष अतिथि रविंद्र कुमार हरिनखेडे बीआरसी कंटंगी: रमेश भगत जी ;लोचन लाल पटले जी शैलेंद्र शर्मा जी; दुर्गेश नंदिनी टेकाम बी ए सी कटंगी: लक्ष्मीचंद पारधी कैलाश चंद्रवार यीशु लाल: टेम्भरे ;एसआर सिहमारे नांदी प्रचाय श्री चौहान राजेश रहांगडाले;निर्दोष रहांगडाले; श्री जे एन मडावी (प्रधान पाठक) बालाघाट से आदर्श शिक्षक संघ के श्री डी के गौतम जी (शिक्षक) टी आर क्षीरसागर; श्री रामरतन नन्हेट सर जी; बीके हरिनखेडे; गोविंद बिसेन पूर्व जनपद अध्यक्ष कटंगी: पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिंगनदूपे ; शिवकुमार गडपांडे ,सरपंच योगेश डोंगरे; सचिव भोजराज पोरगडे, पत्रकार छबि कुमार मरठे, जगदीश शरणागत ;छतर लाल पटले , पुष्प लता पटले पपीला पारधी ;श्रीमती शोभा गौतम श्रीमती वंदना मेश्राम (शिक्षिका) राधिका डहरवाल चित्रलेखा डहरवाल (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) ने श्री बिसेन शिक्षक से जुड़े कई पलों को याद किया! और उनके अनुशासन ;आदर्श एवं कामकाज के तरीकों को सराहा !उन्होंने कहा -अपने विशेष तरीके से अपने विद्यालय को चलाने के लिए ऐसे मानदंड स्थापित किए हैं !जो आगे इस पद पर आसीन होने वाले को भी प्रेरित करते रहेंगे! श्री बिसेन शिक्षक का विद्यालय के शिक्षण एवं समाज के रचनात्मक क्षेत्रों में भी काफी अधिक सराहनीय योगदान रहा है !आपके द्वारा दिए गए अनुभव और शिक्षण से छात्र जीवन को नई दिशा मिलेगी ! कार्यक्रम में उपस्थित गोविंद बिसेन पूर्व जनपद अध्यक्ष कटंगी ने कहा कि -श्री बिसेन शिक्षक को इस गांव में 21 वर्ष से सेवाएं दी है वह तारीफ ए काबिल है !हमें इसका साक्षात प्रमाण आज के विदाई समारोह में दिखाई दे रहा है! हमारे चाचा जी श्री बिसेन जी के प्यार और अनुशासन आदर्श और जो शिक्षा जगत में कार्य किए हैं आप हम सभी है लिए गौरव की बात है और हमारे ग्राम बहाकल के लिए भी उनका सहयोग ग्राम विकास में मिलते रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुकचंद चौधरी (शिक्षक) ने किया। तथा अब1 मार्च 2023से शासकीय प्राथमिक कन्या शाला जराहमोहगांव के श्री जगदीश शरणागत (शिक्षक) को प्रभारी प्रधान पाठक बनाया गया है ! जिससे उनके प्रशंसकों ने बधाई प्रेषित की है।