प्रभारी मंत्री श्री डंग ने किया जिला पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
3 करोड़ 04 लाख रुपये की लागत से बना है भवन
मध्य प्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज 23 मई 2022 को बालाघाट प्रवास के दौरान 03 करोड़ 04 लाख 39 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, जिला पंचायत के कार्यकारी प्रधान श्री उमेश देशमुख, जिला पंचायत की उप प्रधान श्रीमती अनुपमा नेताम, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, जनपद पंचायत के प्रधान श्री पूरनलाल ठाकरे, समाज सेवी श्रीमती लता एलकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, श्रीमती भारती पारधी, जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री डंग ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज बालाघाट में जिला पंचायत का आलीशान एवं सुंदर भवन का लोकार्पण हुआ है। जिला पंचायत के सदस्यों के योगदान से इस भवन का निर्माण हुआ है। यह सुखद बात है कि जिला पंचायत के सभी 27 सदस्यों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर इस भवन को बनाने में अपना योगदान दिया है। जिला पंचायत के इसी भवन से बालाघाट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का ईबारत लिखी जायेगी। इस भवन से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा से रोजगार, प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं, बुजुर्गो एवं नि:शक्तों को पेंशन की राशि दी जायेगी। प्रभारी मंत्री श्री डंग ने कहा कि जितना सुदर जिला पंचायत का यह भवन बना है, उतनी ही सुंदर इसमें बैठकर काम करने वालों की भावना होना चाहिए। इस भवन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी गरीब व्यक्ति अपना आवेदन लेकर आये तो उसे निराश नहीं होना पड़े और उसके साथ न्याय हो ऐसा कार्य यहां के अधिकारियों को करना होगा।
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पंचायत चुनाव के पहले ही इस भवन का आज लोकार्पण हुआ है। जिला पंचायत के जो सदस्य अब चुनकर यहां आयेंगें उन्हें भी पूर्व के सदस्यों की तरह से दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना होगा। जिला पंचायत के जिन सदस्यों का कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है उनके द्वारा ग्रामीण विकास के लिए एक मिसाल कायम की गई है। जिसके फलस्वरूप जिला पंचायत का नया भवन बनकर तैयार हुआ है।
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जिला पंचायत के इस भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी उन्हें शामिल होने का अवसर मिला था और आज इसके लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होने का अवसर मिला है। इस भवन के निर्माण में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन का विशेष योगदान रहा है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बालाघाट जिला नवाचार करने में आगे रहा है। मनरेगा में यह जिला देश में प्रथम स्थान पर आ चुका है। अब आजीविका मिशन की महिलाओं को सड़क निर्माण के कार्य से जोड़ने के लिए उन्हें रोड रोलर दिये गये है। जिले में महिलाओं के समूहों को छात्रावासों में भोजन देने का कार्य भी दिया गया है। अब नवाचार कर महिलाओं के समूहों को ग्रामीण क्षेत्रों के वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए केटरर्स का काम भी सिखाया जायेगा।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट