*प्रह्लाद सिह पटेल केंद्रीय मंत्री का बयान*
*जल जीवन मिशन में बालाघाट का बेस्ट प्रदर्शन जल जीवन मिशन को लेकर प्रदेश सरकार कर रही सराहनीय कार्य*
बालाघाट- केंद्रीय जल शक्ति खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बालाघाट जिले की परफॉर्मेंस की जमकर सराहना करते हुए कहा कि बालाघाट का जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। देश मे जल जीवन मिशन के तहत प्रगति 39 प्रतिशत है और बालाघाट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय औसत से अधिक 67 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जो बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है प्रदेश का लक्ष्य 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का है लेकिन प्रदेश सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है वह 2023 में ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित ही 2024 मे हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा और कोई परिवार जल उपलब्धता से वंचित नहीं रहेगा
वाइस ओवर बता देवे की केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल आज बालाघाट के प्रवास पर रहे। इस दौरान वित्तीय साक्षरता कार्यकम में शामिल होकर समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के संदर्भ में बताते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि समूह को खाद्य प्रसंस्करण यूनिट से भी जोड़ा जा रहा है और उन्हें 35% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। देश मे 24 लाख समूह को 10 हजार करोड़ रुपए का वितरण खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत देना है । वही जल शक्ति मिशन के अंतर्गत बजट में 60 हजार करोड़ का प्रावधान हर घर जल पहुंचाने के लिए रखा गया है। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद ढाल सिंह बिसेन, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे सहित अन्य मौजूद रहे।