HomeMost Popular*प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने कुएं में लगाई छलांग कर...

*प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने कुएं में लगाई छलांग कर जीवन लीला समाप्त की*

*प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने कुएं में लगाई छलांग कर जीवन लीला समाप्त की*

तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुन टोला में मंगलवार की सुबह प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती ने गांव के ही तालाब के पास खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिए हैं ग्रामीणों के द्वारा तिरोडी पुलिस को सूचना दी गई तिरोड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों का शव कुएं से निकालकर पीएम के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी भेज दिया है युवती की पहचान ग्राम अर्जुन टोला निवासी समसून शेख 19वर्ष पिता स्वर्गीय बसीर शेख के रूप में की गई है जबकि युवक की पहचान कृष्णा उच्चबगले उम्र 20 वर्ष पिता रामाजी उच्चबगले से हुई है

 🙏तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की रिपोर्ट🙏

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular