विजय निरंकारी सागर /बंडा
दिनांक-11-06-2022
अल्टो कार से 08 पेटी अवैध शराब पकड़ने में बंडा पुलिस को मिली सफलता
नशे के विरुद्ध द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में श्री तरूण नायक पुलिस अधीक्षक
सागर के कुशल मार्गदर्शन में थाना बंडा पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की एक अल्टो कार क्रमांक UP85R8033 जिसमे अवैध शराब रखी हुई है जो परिवहन करने हेतु बरायठा बस स्टैंड बंडा से जगथर सेमरा तरफ जारही है तत्काल सूचना पाकर ग्राम जगथर तरफ घेराबंदी की गई बंडा तरफ से एक स्लेटी रंग की अल्टो कार क्रमांक
UP85R8033 जगथर तरफ जाती हुई दिखाई दी जो पुलिस को देखकर उक्त अल्टो कार के वाहन चालक ने गाड़ी को तेज चलाकर आगे ले जाकर रोड के बाये तरफ सेमरा हार में उतार दिया जो खेतो मे प्लाउ होने के कारण वाहन चालक अपनी अल्टो कार आगे नही ले जा सका उक्त अल्टो कार खड़ी हो गई जिसे तेजी फुर्ती से चारो ओर से घेराबंदी की गई।
तो एक व्यक्ति गाडी से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे स्टाफ की मदद से पकडकर नाम पता पूछा जिसनेअपना नाम तेज प्रताप उर्फ मुग्गे पिता सुखसींग लोधी उम्र 52 साल निवासी वार्ड 12 बंडा का होना बताया समक्ष गवाहान के वाहन की तलाशी वाहन चालक तेज प्रताप उर्फ मुगे पिता सुखसींग लोधी एवम् गवाहों की उपस्थिति मे ली गई जो अल्टो कार के बीच वाली सीट पर 5 कार्टून खाखी रंग के एवं पीछे की डिग्गी मे 3 कार्टून खाखी रंग के कुल 8 कार्टून रखे थे खोलकर देखा गया जिसमे प्रत्येक कार्टूनो मे 50-50 पाव लाल मदिरा मसाला प्रत्येक पाव मे 180 एमएल कुल 8 खखी कार्टूनो मे 400 पाव मिले, उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी के तहत् दण्डनीय पाये जाने से उक्त अवैध कुल 400 क्वाटरदेशी मदिरा मसाला शराब 72 लीटर कीमती करीबन 36 हजार रूपये एवं शराब परिवहन करने वाली उक्त अल्टो कार क्रमांकUP85R8033 कीमती करीबन 03 लाख रूपये जो उक्त अवैध शराब एवं अल्टो कार कुल कीमती 03 लाख 36 हजार रूपए का माल़ बरामद करने में सफलता मिली।
गिरफ्तार आरोपी1- तेज प्रताप उर्फ मुग्गे पिता सुखसींग लोधी उम्र 52 साल निवासी वार्ड 12 बंडा
जप्ती मसरुका
1:- कुल 400 क्वाटर देशी मदिरा मसाला शराब 72 लीटर कीमती करीबन 36 हजार रूपये
2:- शराब परिवहन करने वाली उक्त अल्टो कार क्रमांक UP85R8033 कीमती करीबन 03 लाख रूपये
प्रमुख भूमिका :- निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बंडा, उनि वीणा विश्वकर्मा, सउनि आसिफ अली, आरक्षक विनोद सिंह, नीतेश गोस्वामी, ओमकार, भारत, दुर्गेश, सोनू के द्वारा उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका रही हैं।