, विजय निरंकारी सगा
नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव दिनांक 06/07/22 को जिला सागर के नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया, रहली, बिलहरा, शाहपुर, सुरखी मे चुनाव आयोजित होने जा रहे है, जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 05/07/22 को पुलिस लाईन सागर परिसर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक ने चुनाव व्यवस्था मे लगे बल को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये विगत चुनावों की तरह इस नगरीय निकाय चुनाव 2022 में अपनी उच्च स्तरीय कार्य कुशलता, दक्षता, कर्तव्य परायणता एवं निष्पक्षता का परिचय देते हुये अपने उत्तरदायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें एवं सभी को आदर्श आचार संहिता की नियमावली एवं अन्य आवश्यक कानूनों से अवगत कराया।
चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त्, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये 2000 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, मंडी निरी0, वन विभाग व विशेष पुलिस अधिकारी का बल सुरक्षा व्यवस्थ हेतु तैनात किया गया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन दायित्व हेतु लगाये गये है।
प्रथम चरण चुनाव 394 मतदान केन्द्रो पर संपन्नं होना है उक्त सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगाया गया है, 72 संवेदनशील एवं 14 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर अपेक्षित समुचित बल लगाया गया है। साथ ही इन मतदान केन्द्रो पर 48 सेक्टर अधिकारी मोबाइल एवं पुलिस थाना सेक्टर मोबाइल, एसएचओ मोबाइल, पुलिस राजपत्रित मोबाइल एवं थाना क्यूआरटी, रिजर्ब बल की व्यवस्था की गई है। पुलिस सेक्टर मोबाइल इस तरह से लगाई गई है कि चंद समय मे किसी भी सूचना पर तत्काल संबंधित स्थान पर पहुंचकर कार्यवाही कर सकें। सभी सेक्टर एंव पुलिस मोबाइलो में वायर लैस सेट स्थापित किया गया है जो निरंतर पुलिस कंट्रोल रूम से जीवंत सम्पर्क में रहकर कार्य करेंगी
जिले मे कुल 36 नाके जिनमे 09 शहर के बाहर नाका बंदी फिक्स पाइंट एवं 27 शहर मे आंतरिक नाका बंदी फिक्स पाइंट लगाये गये है। सागर में इंजीनियरिंग कॉलेज ,एंव रहली में में स्ट्रांग रूम बना कर पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है चुनाव प्रक्रिया मे व्यवधान पैदा करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की पैनीनजर है यदि किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, यदि आपको इस संबंध मे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल रूम सागर के मोबाइल नंबर 9479997610, पर सूचित कर सकते है।