प्लास्टिक मुक्त से बढ़ेगी नगर की सुंदरता – श्रीमती भारतीसुरजीतसिंह ठाकुर
नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर की संकल्पना से बदलेगी बालाघाट शहर की तस्वीर
प्रतिनिधी/बालाघाट
हाल ही में निर्वाचित हुए नगरपालिका अध्यक्ष की संकल्पना से बालाघाट की तस्वीर बदलने जा रही है साथ ही बालाघाट शहर के स्वच्छता के लिए और बालाघाट शहर को ग्रीन शहर के लिए नगरवासियों को सहकार्य होना भी उतना ही आवश्यक है। सभी के सहयोग से और प्लास्टिक के बंदी से जल्दी ही शहर में स्वच्छता और सुंदरता कायम रहेगी इसीलिए नगरपालिका के संकल्पना के साथ ही नगरवासीयो ने भी नगरपालिका को सहकार्य करना चाहिए ऐसा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने सभी से अनुरोध किया है। नगरपालिका बालाघाट के अध्यक्ष पद पर विराजमान होते ही सेवक की तरह सदैव निरंतर जनता की सेवा में कार्यरत रहकर श्रीमती भारती ठाकुर ने अपनी भुमिका निभाई है और सही मायने में उन्होंने एक सेवक रहकर बालाघाट नगरवासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहकर उनकी समस्या का निराकरण करने का संकल्प लिया है ।
श्री गणेश विसर्जन के लिए नगरपालिका ने की है यह व्यवस्था
गौरतलब है की नगरपालिका के इस सराहनीय कदम से पर्यावरण कू नुकसान नही पहुंचेगा और प्रकृती की सुंदरता कायम रहेगी इसके लिए नगरपालिका द्वारा विसर्जन हेतु सुव्यवस्थित रूप से प्रदुषण को रोकने के लिए पूजन सामग्री विसर्जित के लिए एकत्रित रूप से व्यवस्था की जाएगीं इसी के साथ ही बड़ी मूर्ती के विसर्जन के लिए क्रेन की भी मदद नगरपालिका द्वारा दी जाएगीं जिससे किसी की जनहानी होने का भी खतरा टल सकता है। साथ ही छोटी मूर्ती विसर्जन के लिए भी नगरपालिका द्वारा उत्तम व्यवस्था की जाएगी | अनेक बार नदी नालो के प्रवाह में अनेक लोगो की डूबने से और बहकर चले जाने से मृत्यु भी हो चुकी है इसके लिए नगरपालिका ने यह ऐतिहासिक कदम प्रकृती के सौंदर्य और नगरवासियों के हित के लिए किया जा रहा है । इसके पूर्व भी नगरपालिका द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व तीजा व्रत, के विसर्जन के लिए भी इस प्रकार कार्य किया गया जो नगर में प्रशंसनीय रहा। बीते वर्षो में नपा द्वारा व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग भूलवश पूजन सामग्री को नदी में प्रवाहित कर देते थे। जिससे जल प्रदूषण का खतरा बना रहता था। जिसको लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर द्वारा पर्यावरण और जल प्रदूषण को रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया है ।