HomeMost Popularफतेहगंज पश्चिमी। शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के बाद दलित,पिछड़े और...

फतेहगंज पश्चिमी। शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के बाद दलित,पिछड़े और दिव्यांग चयनित छह हजार आठ सौण्

फतेहगंज पश्चिमी। शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के बाद दलित,पिछड़े और दिव्यांग चयनित छह हजार आठ सौ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नही मिलने से क्षुब्ध ओबीसी और एससी संगठित मोर्चा ने तीस मई को विधानसभा का घेराव करने का चेतावनी ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया है।
दिए गए ज्ञापन के मुताबिक उनसड हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के बाद सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देश पर विगत पांच जनवरी को एससी,पिछड़ा बर्ग और दिव्यांग छह हजार आठ सौ अभ्यार्थियों का चयन करके सूची जारी की गई थी। लेकिन आधिकरियो की लापरवाही के चलते चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति नही हीने से उनके परिवार सड़क पर आ गए है।इस बाबत वह मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री समेत कई शीर्ष नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगा चुके है। चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है। पहले चयन में देरी अब नियुक्ति पत्र नही देकर अभ्यर्थियों के साथ दोहरा अन्याय हो रहा है। इस बाबत उनके साथी लखनऊ में धरना भी कर रहे है। ओबीसी और एससी संगठित मोर्चा ने बरेली जिला अधिकरी को ज्ञापन सौंपते हुए अगली 30 मई को विधानसभा का घेराव करनेकी चेतावनी देते हुए सभी साथियों से लखनऊ पहुंचने का आवाहन किया है। ज्ञापन देने वालो में जितेंद्र कुमार ,नरेश गंगवार,गंगाराम,हरीश बाबू,साजन कुमार,रिसब कुमार गंगवार, ओमप्रकाश,सुनील कुमार,विनय सागर,प्रीति रानी,चांदनी जैसवाल,ज्योति गंगवार, रामप्रताप आदि मौजूद है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular