HomeMost Popularफतेहगंज पूर्वी मे बिजली विभाग में कार्यरत आशिक, 18500 रुपए लेकर हुआ...

फतेहगंज पूर्वी मे बिजली विभाग में कार्यरत आशिक, 18500 रुपए लेकर हुआ फरार*

*✍🏻संवाददाता, वाजिद हुसैन जेबीटी आवाज़ टीवी, हिम्मत सच दिखाने की*

*🎤बिजली विभाग में कार्यरत आशिक, 18500 रुपए लेकर हुआ फरार*

*बिजली का बिल आया ज़्यादा तो बिजली का बिल निकालने वाला आशिक ने कहा कि कम से कम में तुम्हारा बिल निपटवा देंगे,पीड़ित से रुपए लेकर हो गया रफूचक्कर*

*नगर फतेहगंज पूर्वी में इस प्रकार की घटनाएं कई बार घर चुकी हैं*

*18500 रुपए लेकर मीरानपुर कटरा का बिजली विभाग में कार्यरत आशिक हुआ फरार*

ख़बर बरेली/ के कस्बा फतेहगंज पूर्वी से है जहां आशिक नामक व्यक्ति ने प्रार्थी से 18500 रुपए बिजली का बिल जमा करने के लिए लिए थे। प्रार्थी सलीमुल्ला अंसारी पुत्र बुद्धा मो० उत्तमगंज पूर्वी थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली का निवासी है प्रार्थी ने अपने घर का बिजली का बिल जमा करने के लिए आशिक अली पुत्र यूसुफ मो० इस्लाम नगर थाना मीरानपुर कटरा का रहने वाला है जिसको प्रार्थी ने 31 मार्च 2021 को 18500 रुपए दिए थे तथा वह रुपए लेकर चला गया और आशिक ने मात्र 7925 रुपए बिजली का बिल भुक्तान किया और बाकी के रुपए आशिक ने जमा नहीं किए प्रार्थी ने आशिक से फ़ोन पर बात की तो उसने कहा की तुम्हारे पैसे मिल जाएंगे प्रार्थी ने आशिक को मो०उत्तमगंज के ही रहने वाले दिलशाद के सामने पैसे दिए थे दिलशाद इसका गवाह है।आशिक बिजली विभाग में कार्यरत है और वह कई लोगों के पैसे लेकर इसी तरह से रफूचक्कर हो गया है आशिक लोगों को गुमराह करके उनसे कहता है कि हम तुम्हारा बिजली का बिल कम से कम रुपए में निपटवा देंगे प्रार्थी ने आशिक को पैसे दिए हुए लगभग एक साल हो गई है लेकिन उसने अभी तक मेरा पैसा वापस नहीं लौटाया है। आशिक बिजली विभाग में कार्यरत है और वह कई लोगों के साथ धोखा धड़ी कर चुका है आशिक लोगों से कहता है कि आप मुझे पैसे दे दो मैं आप का बिल कम से कम पैसों में जमा करवा दूंगा और इसी तरह से नगर ने लोग आशिक के धोके धडी के जाल में फंस के रह जाते हैं। एक साल से अधिक समय हो गया है अभी तक आशिक प्रार्थी के पैसे वापस नहीं लौटा रहा है क्या इसी तरह से बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों को चूना लगाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular