*फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया जेल में पेश*
।।वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य का मामला।।
दिनांक 24.08.2022 को मुखबिर की सूचना पाकर ग्राम बम्हनी और बिजोरा से किया गया 2 आरोपियों को गिरफ्तार। गौरतलब है की विगत माह दिनांक 24.07.2022 को मुखबिर से वनरक्षक को सूचना मिली कि ग्राम बिजोरा में वन्य प्राणी कोटरी का शिकार हुआ है और शिकारियों द्वारा वन प्राणी के मांस को काट पीट कर बंटवारा कर लिया गया है तथा पका कर खाने का कार्य किया जा रहा है तत्पश्चात सूचना पाकर वनरक्षक अपने वन क्षेत्र का दल तथा करीब के परिचित के दल को फोन से सूचना सूचना देकर उक्त मौके पर पहुंचा जहां पर एक आरोपी पकड़ा गया जिससे पूछताछ किया गया तथा उसके निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों के घर से वन्यप्राणी कोटरी का उबला हुआ माल जप्त किया गया साथ ही आरोपियों के साथ मौका स्थल वन परीक्षेत्र लौगुरु समान्य के जंगल में जाकर वन्यप्राणी को शिकार में प्रयुक्त विद्युत तार तथा राज्यस्व क्षेत्र से चैनु के चांपा में जाकर प्राणी के विद्युत करंट से लगाने में प्रयुक्त खूंटी तथा बांस का नियम अनुसार जब्ती की कार्रवाई की गई तथा उक्त प्रकरण से संबंधित प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तत्पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा उन्हें जेल दाखिला कराया गया । उक्त प्रकरण में लिप्त दो आरोपी मौके से फरार थे जिन्हे मुखबिर के सूचना अनुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*इनका रहा सहयोग*
नितेश धुर्वे परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सामान्य, भेजनलाल गौतम परिक्षेत्र सहायक उकवा, सचिन पदमें वनरक्षक, कमलेश मसराम, परमानंद उइके, बजारी सिंह ठाकरे, धर्मेंद्र मर्सकोले, जीवलाल टेकाम।