सागर
दिनांक 24.05.24 को फरियादिया द्वारा पुलिस को सूचना दी कि आरोपी विशाल सेन निवासी भुगावली द्वारा इसके साथ घर में घुसकर जबरदस्ती गलत कार्य किया है सूचना पर पृथम सूचना रिपोर्ट अप.क्रं. 104 धारा 376,506,450 आईपीसी एवं 3(1)(w)(2) 3, (2)(V) दर्ज कर वैधानिक प्रक्रिया के पालन के पश्चात आरोपी विशाल सेन की पता तलाश लगातार की जा रही थी जो आरोपी घटना के पश्चात से ही फरार चल रहा था तथा पकड़ में नहीं आ रहा था जो आज दिनांक को आरोपी के संबंध में मुघबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी खिमलासा ग्राम में देखा गया है जो सूचना पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय सागर पेश किया गया जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जैल भेजा गया है।