HomeMost Popularफर्जी दरोगा और इंस्पेक्टर गिरफ्तार..

फर्जी दरोगा और इंस्पेक्टर गिरफ्तार..

स्लग – फर्जी दरोगा और इंस्पेक्टर गिरफ्तार 

 

रिपोर्ट- वीरेन्द्रसिह 

प्लेस – बरेली 

 

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखाने वाला दरोगा और इंस्पेक्टर गिरफ्तार , 60 हजार की मांगी थी रंगदारी

 

 

दिल्ली पुलिस की ड्रेस में लोगों पर रौब झाड़ने वाले दो फर्जी दरोगा – इंस्पेक्टर को बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मियों के पास दिल्ली पुलिस के फर्जी आईकार्ड के साथ नकली एयरगन , 45 सौ रूपए के साथ गिरफ्तार किया है | बताया जाता है कि दोनों आरोपी काफी समय से जिले के कई थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से रंगदारी वसूलते थे |

 

इसी तरह के मामले में मुरादाबाद क्षेत्र के वादी गुलाब मोहम्मद और सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शाहिद खान के द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गई थी जिसमें वादियों ने बताया कि दो व्यक्ति दिल्ली पुलिस की ड्रेस में आये थे इनके पास दिल्ली पुलिस के आईडी के साथ हथियार भी था | दोनों दिल्ली पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि उनके क्षेत्र का एक अपराधी है जिसका तुम्हारे से सम्बन्ध है | अगर तुम बचना चाहते हो तो तुम्हे पैसा देना होगा , आरोपियों ने वादियों से पांच हजार रूपए ले लिए और अगले दिन फिर आकर 60 हजार रूपए की मांग करने लगे | जब शाहिद को शक हुआ तो वादी शाहिद ने थाने आकर तहरीर दी | जब पुलिस ने जाँच शुरू की तो पता चला कि आरोप असलम खां पुत्र अख्तर हुसैन निवासी सर्वोदय नगर थाना इज्जतनगर , अमीर हमजा पुत्र रहमत खां निवासी सनईया रानी थाना सीबीगंज के रहने वाले है |

 

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहिद नाम के वादी ने थाने आकर शिकायत की थी | जब पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो आरोपियों को इज्जतनगर के वीरसावरकर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया | आरोपियों के पास से एक नकली एयर गन , बुलेट प्रूफ जैकेट , दिल्ली पुलिस के आईकार्ड , और आर्मी की ड्रेस मोनोग्राम सहित , 4500 रूपए भी बरामद हुए है | इन दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है | दोनों को जेल भेजा जा रहा है | पुलिस आरोपियों से इस बात की भी पूछताछ कर रही है क्या पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular