पीथमपुर फार्मा कंपनी अग्निकांड में तीसरे घायल ने भी तोड़ा दम शनिवार को अग्निकांड में गंभीर घायल मिथलेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी
ओर रविवार को दूसरे घायल राजेश यादव ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा। 13 सितंबर की सुबह सेक्टर एक में स्थित संयोग फार्मा कंपनी में शॉर्ट सर्किट से वहां रखे केमिकल में लगी आग से चार कर्मचारी घायल हुए थे जिसमें एक कमलेश तिवारी ने वहीं दम तोड दिया था जबकि दो गंभीर घायल राजेश यादव व मिथलेश यादव को पहले महू के मध्य भारत अस्पताल व बाद में एम वाय अस्पताल भेजा गया था। जहां मिथलेश यादव की मौत हो गई। तीन दिन पहले एक गंभीर की हुई थी मौत
इस अग्निकांड में गंभीर घायल राजेश यादव व मिथलेश यादव को इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां दोनों की हालात चिंताजनक थी। राजेश यादव 42 वर्ष ने दो दिन पहले ही दम तोड़ दिया था।
थाना प्रभारी सन्तोष दूधी ने बताया मृतक का शव परिजनों के साथ बिहार रवाना कर दी गई है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कारखाना प्रबंधक पर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।