*बुलंदशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान जहांगीराबाद*
*स्लग*
*फेसबुक चेटिंग से हुआ प्यार, शादी तक पहुंचा*
*कोतवाली में दोनों युगल शादी कों राजी हुये*
*एंकर*
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कों फेसबुक चेटिंग से हुआ प्यार,युवक के शादी से इंकार पर युवती पहुंची थाने, प्रभारी नें दोनों परिवार की रजामंदी होने पर युवक युवती कों सम्भरांत लोगो कों शादी के लिये सौंपा।फेसबुक चेटिंग पर प्यार के जूनून नें शादी तक पहुंचया। जनपद अलीगढ मोहल्ला सराय रहमान निवासी एक युवती से क्षेत्र के गांव रीवाड़ा निवासी एक युवक से प्यार हों गया। प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों नें फेसबुक चेटिंग पर साथ रहने की कसमें खाने लगे। अचानक युवती थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस नें भी सक्रियता दिखाते हुये युवक कों उसके घर से धर दबोचा। दोनों परिवार के सदस्यों के बीच काफ़ी गहमा- गहमी के बाद दोनों हीं परिवार के सदस्यों नें दोनों युवक युवती की साथ शादी का फैसला किया। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें बताया की दस्तावेज के आधार पर युवती बालिग़ थीं और दोनों हीं परिवार के सदस्य एक दूसरे की शादी के लिये रजामंद थें। गांव के सम्भरांत लोगो कों लिखित प्रकिया करते हुये शादी कराने के लिये सौंप दिया गया हें। दोनों परिवार व युवक युवती ख़ुशी
-ख़ुशी शादी करने के लिये युवक के गांव चले गये।