*फोरविलर एवं बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों को आई गम्भीर चोटे*
बालाघाट/लामता :- आज दिनांक 7-5-2022 दिन शनिवार को 9.30 बजे चरेगाव समनापुर के बीच नेहरा नदी में एक मोटरसाइकिल जो लामता से बालाघाट की ओर जा रही थी एवं सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी से टकराने से मोटरसायकल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हें लामता पुलिस द्वारा उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ,जिनका प्राथमिक उपचार कर मलहम पट्टी कर जिला चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया । दोनों घायल व्यक्ति में सुनील शिवंवशी पिता इसुलाल उम्र 39 बालाघाट वार्ड नंबर 10 के निवासी है एवं नाथूराम सोनवाने पिता नर्मददास उम्र 50 वर्ष वार्ड नम्बर 1 बूढ़ी बालाघाट के पैर टूटने की पुष्टि की गई है ।
नाथूराम ने बताया कि हम दोनों मोटरसायकिल से मण्डला से आ रहे थे दूसरी तरफ से पुलिस की गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी उस गाड़ी ने हमे टक्कर मारा है जिसकारण हमारा पैर टूट गया है
लामता पुलिस घटना स्थल पहुँचकर घायलों को अपनी गाड़ी से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाकर प्राथमिक उपचार कराकर जिला चिकित्सालय रिफर कराया गया ।
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा। 279/337भा द वि 184 अन्तर्गत अपराध क्रमांक 45/22 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर जांच में जुटे ।
*जन्म भूमि टाइम की आवाज टीवी के लिए लामता से राम साकुरे की रिपोर्ट*