सीतापुर
बच्चा चोर समझकर मारपीट किये जाने की घटना में 06 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 29.07.2022
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में सुरक्षा एवम् शांतिव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारियों को वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में कल दिनांक 28.06.22 को ग्राम रामनगर में मिश्रित निवासी एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर उसके साथ मारपीट किये जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामकोट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 434/22 धारा 342/323/504/506 भादवि पंजीकृत कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त 06 अभियुक्तों को 1.सुशील पुत्र श्रीपाल 2.अंशु पुत्र सुशील 3.राम आसरे पुत्र अर्जुनलाल 4.आशू पुत्र प्रकाश 5.राजू पुत्र अर्जुनलाल 6.होरीलाल पुत्र मनोहरलाल सर्वनि0गण ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अफवाह फैलाने अथवा बिना पुलिस को सूचना दिये अनावश्यक मारपीट करने वाले लोगो के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही इसी प्रकार सुनिश्चित की जायेगी।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 434/22 धारा 342/323/504/506 भादवि थाना रामकोट सीतापुर
अभियुक्तों का नाम/पता-
1.सुशील पुत्र श्रीपाल नि0 ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
2.अंशु पुत्र सुशील नि0 ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
3.राम आसरे पुत्र अर्जुनलाल नि0 ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
4.आशू पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
5.राजू पुत्र अर्जुनलाल नि0 ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
6.होरीलाल पुत्र मनोहरलाल नि0 ग्राम रामनगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री रामबरन गुप्ता
2. हे0का0 विजयसिंह चौहान
3. हे0का दशरथ यादव
4. का0 धीरज कुमार
5. का0 अनूप कुमार
6. का0 रिंकू कुमार
जेबीटी आवाज़ न्यूज ओपी शुक्ला सीतापुर