बच्चो को तिलक लगाकर स्कूल में कराया गया प्रवेश
सुशील उचबगले
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट में बालक एवम बालिकाओं को शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर प्रवेश करवाए जिसमे लगभग सभी बच्चे समय पर स्कूल पहुंच गए स्कूल पहुंचने पर शिक्षको द्वारा मां सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई और बच्चो को पुस्तकों का वितरण किया गया। प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने ने बच्चो को अच्छे से पढ़ाई करने नियमित स्कूल आने तथा शिक्षको का सम्मान करने एवम पढ़ाई में जब तक प्रतियोगिता नही होगी तब तक हम अच्छे अंक नही ला पाते इसीलिए अच्छी पढ़ाई करे और पढ़ाई में अगर किसी भी प्रकार से पढ़ाई में दिक्कत हो या समझ न आ रहा हो तो आप किसी भी शिक्षक से संपर्क कर सकते है एवम बारी से सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने,श्री संजय शुक्ला, श्री संतोष वैध, श्री अजय लांजेवार, कु0 लक्ष्मी ठाकरे,
कु0 प्रिया दुबे, श्रीमति वर्षा मुंगुशमारे, श्री आनंद रामटेके,
श्री अशोक खोबरागड़े, श्री हिमांशु नन्दनवार, श्री दिलीप ईडपाचे, श्री सुनील पटले,
श्री राजू बनसोड़, श्री आकाश कोठेकार उपस्थित थे।