*बड़ा हादसा ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरे*
रतलाम- रतलाम प्लेटफार्म नंबर दो पर हादसा दुर्घटनाग्रस्त दो डिब्बे बे पटरी , इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस का एसएलआर और जनरल कोच पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं, 2 घंटा रेल मार्ग भादित,ट्रेन नं. 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन रतलाम में दुर्घटनाग्रस्त । इसके दो कोच (एसएलआर और जनरल) पटरी से उतरे राहत की बात तो यह रही कि दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। मामले की जांच शुरू ।
इंदौर-उदयपुर ट्रेन रतलाम रात 9.30 बजे पहुंची। नागदा से आती है लेकिन उदयपुर जाना होता है। ऐसे में ट्रेन को प्लेटफॉर्म नं. 2. पर लिया जाता है। इसके लिए इंजन को पीछे से आगे की तरफ लगाते हैं। इसी प्रक्रिया के दौरान हादसा हुआ और एसएलआर डिब्बा पटरी से उतरकर लुढ़क गया।
घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रेलवे की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को अलग किया। इस दौरान ट्रेन 1.50 घंटे की देरी से रवाना हुई। जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। एडीआरएम अशफाक अहमद, सीनियर डीईई (टोआरडी) ललित तोमर, सीनियर डीईई (टीआरओ) जसविंदर पाल, सीनियर डीएमई प्रमोद मीणा, सीएमएस डॉ. अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे।
*जन्म भूमि टाइम्स मे जेबीटी आवाज टीवी के लिए रतलाम से बलराम धमान की रिपोर्ट*