*बडा उलट फेर..*.
. आज, खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक के निवास पर दोपहर समय मे राजनैतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता देखा गया। क्षेत्र की सबसे चर्चित
जिला पंचायत सीट क्रं 11 से भाग्य आजमाने वाली प्रत्याशी श्रीमती थानेश्वरी हरीश नगपुरे ने गुडडा भैया के नेत्रत्व मे उनके संगठन के साथ चुनाव लडने की घोषणा उत्साह के साथ की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश नगपुरे सहित अनेको प्रमुख ग्रामीण जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरीश नगपुरे, श्रीमती थानेश्वरी नगपुरे ने कहा कि गुडडा भैया के विकास कार्यो को ग्रामीण क्षेत्र मे पहुचाने के
उद्वेश्य से गुडडा भैया के नेत्रत्व मे चुनाव लडने का अंतिम निर्णय ले लिया गया है। इसी तरह गुडडा भैया ने कहा कि उनके संगठन ने ही विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जीत हासिल की है। नगर व ग्राम ग्राम तक विकास की कडी को पहुचाने के लिये नगरीय व पंचायत चुनाव मे ग्रामीण जनप्रतिनिधीयो के माध्यम से संगठन अभी भी तेज गति से कार्य कर रहा है। हम वारासिवनी क्षेत्र की जिला पंचायत की तीन सीटो पर क्रमश दस से प्रंशात विजय बिसेन, ग्यारह से श्रीमती थानेश्वरी हरीश नगपुरे, बारह से श्रीमती मेघाकिशोर बिसेन की सेवामयी सोच के साथ चुनाव मे भाग्य आजमा रहे है। अन्य सीटो पर हम गठबंधन के साथ चुनाव लड रहे है। गौरतलब है कि क्षेत्र क्र ग्यारह से अब श्रीमती शोभा ज्ञानप्रकाश पप्पू पटेल ने अपना दावेदारी वापिस ले ली है……*