*बडी खबर रिमांड में भेजे गए पैसा डबल के मास्टर माइंड*
बालाघाट बहुचर्चित पैसा डबल कांड मामले में बालाघाट के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने बोलेगांव के सोमेन्द्र कन्करायने तथा हेमराज आमाडारे और उनके साथियों को 30 मई तक के लिये जेल रिमांड पर भेज दिया गया है।
भारी पुलिस व्यवस्था से कोर्ट परिसर के इर्द गिर्द पुलिस की घेराबंदी की गई थी सड़क पर बैरिकेड लगाकर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया था।
कल 3 आरोपियों को जेल रिमांड पर भेजा जा चुका है शेष बचे 8 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें भी जेल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कल 3 आरोपियों को जेल रिमांड पर भेजा जा चुका है शेष बचे 8 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें भी जेल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले की गहमागहमी के चलते इन दिनों लांजी किरनापुर क्षेत्र सुर्खियों में बना हुआ है . निवेशक इस उम्मीद पर लगे है की इस योजना के कर्ताधर्ता शीघ्र ही बाहर निकल आयेगें।
यह भी उल्लेखनीय है की डबल मनी का यह गोरखधंधा केवल लांजी किरनापुर तक ही सीमित नही है यह समूचे जिले में फैल चुका है।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट