बरेली यूपी।
रिपोर्टर बबलू सागर
स्लग -:
*एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ग्रामीणों के करोड़ों रुपए लेकर फरार।*
एंकर-:
खबर जिला बरेली के थाना बहेड़ी की ग्राम पंचायत गुरसौली से है जहां दर्जनों गांव के ग्रामीणों के एक एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है।
परेशान ग्रामीणों ने थाना बहेड़ी में शिकायत की है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बताते चलें कि हर सिंह निवासी इटौआ का रहने वाला ग्राम गुरसौली में पिछले कई वर्षों से एसबीआई मिनी बैंक की शाखा का संचालन कर रहा था।
जहां गुरसौली के अलावा उनई खालसा, मिर्जापुर, औरंगाबाद, पिपरिया रंजीत, नारायण नगला, मकसूदपुर आदि ग्रामीणों के करीब 3 करोड़ से ज्यादा जमा रुपए लेकर गायब हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र संचालक रुपए जमा करने पर फर्जी रसीदें देता था तथा रुपए खाते में जमा ना करके स्वयं रख लेता था।
शक होने पर ग्रामीणों ने अपने अपने खातों की जांच कराई तो रकम गायब मिली जब उन्होंने इसकी शिकायत केंद्र संचालक से की तो वह टालमटोल करने लगा तथा केंद्र को बंद करके गायब हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सदमे में शफीक अहमद निवासी गुरसौली की हाईटेक से मौत हो गई जिनका बैंक में लगभग चालीस हजार रूपए जमा था।
परेशान ग्रामीणों ने मिनी बैंक शाखा के सामने प्रदर्शन कर पुलिस से उनकी रकम वापस व संचालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।