ज्ञानवापी मस्जिद जहाँ है, वहीं रहेगी।अगर ज़ोर-जबरदस्ती हुई, तो सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा:मौलाना तौकीर
लखनऊ मण्डल ब्यूरो ओपी शुक्ला की रिपोर्ट
बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद पर बरेली मे ऑल इण्डिया इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा और संघ पर जमकर हमला बोला।उन्होंने संघ पर देश मे नफरत फैलाने और हिन्दू-मुस्लिम के बीच बंटवारा करने का आरोप लगाया।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अयोध्या पर तो मुसलमान ने खामोशी अख्तियार कर ली।लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद जहां है, वहीं पर रहेगी।अगर जबरदस्ती करने की कोशिश हुई, तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के द़ौरान मौलाना तौकीर रजा खां ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जमकर अपने निशाने पर रखा।मौलाना ने कहा कि आरएसएस अपने पियादों के ज़रिए मुसलमानों से जुड़े धार्मिक स्थलों व मस्जिदों को टारगेट कर एक बार फिर बंटवारे की गंदी हरकतें करने की कोशिशों मे जुटा है।मस्जिद के अंदर मिले फव्वारे को शिवलिंग बताकर पूरी दुनिया मे हिंदुत्व का मज़ाक उड़वा रहा है।मौलाना ने कहा कि ज्ञानवापी के फव्वारे की तरह ही सभी पुरानी और नई मस्जिदों मे फव्वारे होते हैं।उन्होंने बरेली मे भी फव्वारे लगी नौमहला,जामा मस्जिद आदि को सुबूत के तौर पर गिनाया।पत्रकार वार्ता के दौरान मौलाना ने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद के मामले मे भी मुसलमान के साथ अन्याय हुआ और अब ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को तूल देकर मुसलमानों के जज़्बात को भड़काया जा रहा है।उन्होंने हिंदुओं से आगे आकर मुसलमानों के साथ न्याय करने की अपील करते हुए देश मे सौहार्द कायम रखने की बात भी कही।इसके अलावा मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि बाबरी मस्जिद के मसले पर देश के भाईचारे के लिए मुसलमान की कुर्बानी को कमजोरी न समझा जाये।उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से इस पूरे विवाद को खत्म कर इंसाफ करने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह योगी सरकार ने अयोध्या मे दाढ़ी और टोपी लगाकर मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए अपना राजधर्म निभाया, उसी तरह से इस पूरे मसले क़ो देश के भाईचारे व सौहार्द को मद्देनजर रखते हुए निबटाना चाहिए