बरसात ऋतु मध्यनजर उपखण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन की विशेस आवश्यक बेठक आयोजित।
जल भराव क्षेत्रो पर सतर्कता, बांधो की निगरानी के दिये निर्देश।
पाली।
जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश से बरसात ऋतु मध्यनजर आज आपदा प्रबंधन की आवश्यक विशेष मीटिंग उपखण्ड अधिकारी अजय चारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बेठक में आपदा से निपटने तैयार रहने के लिए समस्त विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश उपखण्ड अधिकारी द्वारा दिये गए।
जल भराव के डूब क्षेत्रो पर सावधानी रखने ,अधूरे सड़क निर्माण तुरन्त प्रभाव से पूर्ण करने,नालों नालियों की सफाई करने ,बांधो की निगरानी रखने आमजन को बहाव क्षेत्रो से दूर रखने ,आपदा प्रबंधन की टीमो को 24 घण्टे अलर्ट तैयार रहने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी द्वारा दिये गए।
इस बेठक में उपखण्ड अधिकारी द्वारा समस्त उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों को आपदा प्रबंधन में 24 घण्टे तैयार रहने के निर्देश दिए।
इस बेठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की गाइडलाइंस के बारे में तेयारी के उपलक्ष में सख्त निर्देश दे मानसून मध्यनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस बेठक में मारवाड़ तहसीलदार रामलाल मीणा,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संकर सिंह उदावत, मारवाड़ थानां अधिकारी मोहन सिंह भाटी,कृषि एवं जलदाय विभाग अभियंता महिला बाल विकास अभियंता, विधुत विभाग सहायक अभियंता सन्तोष कुमार, सहित अनेक ग्रामो के जनप्रतिनिधियों सरपंचों ग्राम विकास अधिकारियों गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
बाईट
अजय चारण
उपखण्ड अधिकारी मारवाड़
पाली ब्युरो सुरेश पाली