अग्नि परीक्षा मे देवरनिया पुलिस पास,इंस्पेक्टर ने सम्वेदनशील गांव मे अपनी निगरानी मे कराया जलाभिषेक।
यूपी हेड वीरेन्द्रसिह
देवरनिया। सावन के तीसरे सोमवार को हरिद्वार और कछला से जल लेकर आये। काबडियों के जत्थों की धूम रही। देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के अति सम्वेदनशील गांवों मे इंस्पेक्टर ने अपनी निगरानी मे शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराकर राहत की सांस ली।
देवरनिया इलाके के गांव पखुर्नी, मंगतपुर,वसुधरन, मुंडिया जागीर सम्वेदनशील माने जाते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को यहां काबडियों ने जलाभिषेक किया। इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह व रिछा चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार ने अपनी मौजूदगी मे शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराकर राहत की सांस ली।
फोटो— जलाभिषेक के दौरान मुस्तैद पुलिस ।