(RTO) आरटीओ प्रशासन द्वारा स्कूली वाहन चालकों के उत्पीड़न से तंग आ कर स्कूली वाहन हड़ताल करने के मूड में।
जनपद बरेली _ आज प्रेमनगर कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें योगी सरकार से मांग की गयी। और (RTO) आरटीओ के द्वारा स्कूल में चलने वाली गाड़ियों (commercial ) के सभी पेपर पूरे होने पर भी गाड़ियों पर स्कूल परमिट न होने के नाम पर गाड़ियों का न्यूनतम 11000 रुपये का चालान अथवा सीज किया जा रहा है। (RTO) आरटीओ का कहना है कि गाड़ियों पर स्कूल परमिट नहीं है। जबकि सन् 2017 में तत्कालीन RTO आरटीओ R R Soni तत्कालीन जिलाधिकारी के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया था। कि गाड़ी commercial होनी चाहिए एवम गाड़ी पर कोई भी परमिट होना चाहिए ( All india/All U.P,/ठेका /School परमिट) इनमें से कोई भी परमिट हो तो गाड़ी को स्कूल में संचालन की अनुमति होगी। अधिकांश गाड़ियाँ taxi परमिट है स्कूलों में सिर्फ 10 % गाड़ियाँ स्कूल परमिट है शेष 90 % टैक्सी परमिट।
टैक्सी परमिट गाड़ी स्कूल परमिट से दुगना टैक्स देती है फिर वो गाड़ी स्कूल में चलने के योग्य क्यों नहीं है।
रही बात मानक पूरे करने की वो commercial गाडियों में भी पूरे किए जा सकते है।
इसी संबंध में आज ISTA की एक मीटिंग हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
1:- माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश जिसमें स्कूल वाहनों की उम्र 15 वर्ष कर दी गई है लेकिन इसका आदेश सरकार द्वारा पारित नहीं हुआ है वह आदेश पारित किया जाए
2:- आरटीओ कार्यालय में स्कूल संबंधित वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कराने के लिए एक काउंटर अलग से खोला जाए जिसमें दलालों को पूर्ण रूप से बीच से हटा दिया जाए
3:- कोरोना काल के बाद विद्यालय खुले हैं दोबारा से वाहन स्कूल में चलाए जा रहे हैं वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं है जिन्हें पूरा कराने के लिए कम से कम 3 माह का समय दिया जाए
4:- *विद्यालय में चलने वाले वाहन किसी भी परमिट पर हो ( ठेका, आल इंडिया, आल u. P., school permit )सभी में मानक पूरे होने पर बच्चों को लाने एवं ले जाने की अनुमति दी जाए।*
यदि माननीय RTO महोदय की तरफ से स्कूली वाहनों का उत्पीड़न वंद नहीं हुआ।और हमारी समस्याओं का कोई भी समाधान नही निकलता है तो जल्द ही सभी स्कूली वाहन अनिश्चित कालीन हड़ताल पूरे प्रदेश में करेंगें।
ISTA की मीटिंग में निशांत पँवार (अध्यक्ष), दिलीप गुप्ता (उपाध्यक्ष), H. K. Singh Bedi (सचिब),सूरज यादव, (कोषाध्यक्ष), अभिषेक मिश्रा, आकाश पाल, संजय सक्सेना ,प्रेम बाबू एवम अन्य सभी स्कूलों के समस्त वाहन चालक मौजूद रहें।।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट