ईंट भट्रा मालिकोय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
मारपीट व जातिसूचक शब्द बोलने का है आरोप ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवक ने दबंग ईंट भट्टा मालिकों के खिलाफ मारपीट,जान से मारने की धमकी व जातिसूचक गालियां देने समेत अन्य मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी नरेश कुमार ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मल्लू कवाडिया व दुनका वालों ने उसके पास अपना ईंट का भट्टा लगा रखा है। पीड़ित की जमीन पर भट्टा मालिक अवैध कब्जा करने की नियत से आये दिन पीड़ित के खेत की मेढ काटते रहते हैं। और कभी उसके खेत में मैली डालकर नुकसान कर देते हैं।
तीन जून को शाम छ बजे पीड़ित अपने खेत में गन्ने की फसल देखने गया। तो नुकसान होता देख भट्टा मालिक मल्लू कवाडिया से पीड़ित ने शिकायत की। जिस पर मल्लू कवाडिया समेत अन्य लोगों ने पीड़ित पर हमला कर लात घूंसों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया ।और साथ ही जान से मारने की धमकी दी। वहीं पीड़ित को जातिसूचक गालियां भी दीं। जिस पर देवरनियां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ईंट भट्टा मालिक मल्लू कवाडिया व दुनका वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।