कबूतर दिखाने के बहाने एक नाबालिक बच्चे के साथ किया कुकर्म, मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखाया मुकदमा
जनपद बरेली _ थाना इज्जत नगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले व्यक्ति आफताब के खिलाफ बरेली थाना इज्जत नगर में मुकदमा दर्ज कराया है महिला ने बताया कि उसके पड़ोस का रहने वाला आफताब ने मेरे बच्चे को अपने घर कबूतर दिखाने के बहाने छत पर ले गया था और मेरे 9 वर्ष के बेटे के साथ कुकर्म किया जब बच्चा घर आया तो बहुत डरा हुआ था और रो रहा था जब उसकी मां ने बच्चे के नहाने के लिए कपड़े उतारे तो खून और गंदगी लगी देख बच्चे की मां ने उससे पूरी बात पूछी तो बच्चे ने पूरी घटना अपनी मां को बताई इसके बाद बच्चे की मां थाना इज्जत नगर गई और वहां पर थाना प्रभारी को बच्चे के साथ हुई पूरी घटना बताई उसके बाद आरोपी आफताब के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई, थाना प्रभारी ने बताया बच्चे की मां की तरफ से लिखित तहरीर मिली मिली है आरोपी आफताब के खिलाफ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है पीड़ित बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल दे दिया गया है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट