Bareilly Breaking
शहिद। की रिपोर्ट
बरेली की तहसील बहेड़ी में अतिक्रमण पर चला एसडीएम का बुलोजर, नगर पालिका के साथ बहेड़ी नगर में राजपाल पेट्रोल पंप से मैन रोड पर चलाया जा रहा है प्रशासन का बुल्डोजर, अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण को एसडीएम ने तुड़वाया, अतिक्रमण को लेकर कई लोगो से हुई नोकझोक, बहेड़ी नगर में राजपाल पेट्रोल पम्प से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, नैनीताल रोड किनारे बनी दुकानों मकानों पर चलाया जा रहा बुल्डोजर,
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम पारुल तरार के साथ सीओ बहेड़ी, कोतवाली प्रभारी व नगर पालिका ईओ और उनकी टीम सहित भारी पुलिस बल रहा तैनात,
बरेली की तहसील बहेड़ी नगर के नैनीताल रोड पर चलाया जा रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान।